breaking newsबीकानेर
ट्रेन के आगे कूदकर 42 वर्षीय व्यक्ति ने दी जान

THE BIKANER NEWS.बीकानेर।शहर मे आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है।सरकार द्वारा आत्महत्या रोकने के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे है।लेकिन फिर भी आत्महत्या के मामलों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है।
आज सामने आए मामले में एक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। घटना कानासर फांटे से कुछ आगे की है। मालासर हाल बीछवाल गांव निवासी 42 वर्षीय लेखराम पुत्र कानाराम गोदारा ने जान दे दी। ट्रेन के आगे आने से लेखराम के शरीर के टुकड़े टुकड़े हो गए। मृतक की पहचान उसके मोबाइल से की गई। बीछवाल थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने बताया कि मामला आत्माहत्या का है। लेखराम मोटरसाइकिल से ही घटनास्थल पर आया था। मोटरसाइकिल खड़ी की और ट्रेन के आगे कूद गया।