
THE BIKANER NEWS. जैसलमेर।भगवान श्री दत्तात्रेय जयंती महोत्सव की भव्य शोभा यात्रा हनुमान चौराहे से गादीपति महंत श्री गोरखनाथ ख्यालमठ के नेतृत्व में सैकड़ों की तादाद में महंत सहित गोस्वामी समाज के युवा प्रबुद्धजन उपरोक्त भव्य शोभा यात्रा में शामिल हुए।
प्रदीप पुरी गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि भव्य शोभा यात्रा हनुमान चौराहा शहर के मुख्य मार्ग से गांधी चौक जिंदाणी चौक हृदय स्थली गोपा चौक आसनी रोड होते हुए गड़ीसर गोस्वामी वाटिका पहुंची जगह जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। वाटिका में गोस्वामी समाज द्वारा स्नेह भोज का आयोजन किया गया।