google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
खेलराजस्थानहादसा

Rajasthan:-पूर्व रणजी खिलाड़ी की बीच मैदान में मौत,क्रिकेट समुदाय स्तब्ध

THE BIKANER NEWS:। जयपुर में एक वेटरन्स डबल विकेट टूर्नामेंट के दौरान बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। राजस्थान के पूर्व रणजी खिलाड़ी यश गौड़ (58 वर्ष) मैच के दौरान गश खाकर बीच मैदान में गिर पड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ये वेटरन्स डबल विकेट टूर्नामेंट कालवाड़ रोड स्थित विनाकायक क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा था। गौड़ के आकस्मिक निधन से जयपुर और राजस्थान का क्रिकेट समुदाय स्तब्ध है।

 मैच के दौरान मौजूद रहे पूर्व रणजी क्रिकेटर नलिन जैन के अनुसार यश गौड़ स्क्वायर लेग पर फील्डिंग कर रहे थे। इसी दौरान वे अचानक गश खाकर गिर पड़े। ये देखकर मैदान पर मौजूद हर कोई हैरान रह गया। सभी दौड़कर यश के पास पहुंचे और उन्हें तुरंत सीपीआर दिया गया। होश नहीं आने पर उन्हें फ़ौरन एक नज़दीकी निजी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं।

Back to top button