breaking newsबीकानेरराजनीति
दुखद खबर- शहर कांग्रेस नेता व्यास का निधन,कांग्रेस में शोक की लहर

THE BIKANER NEWS बीकानेरlबीकानेर शहर जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास उर्फ श्री भा का अभी अभी आकस्मिक निधन हो गया है lनितिन वत्सस से मिली जानकारी के अनुसार श्री भा अपने मित्र प्रेम नारायण व्यास प्रेम भा की पत्नी का स्वास्थ्य जानने गए थेl वही इनको अटैक आ गयाlऔर ब्रह्मलीन हो गए l
व्यास की अंतिम यात्रा अभी उनके निवास स्थान रत्तानी व्यासो के चौक से 1 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी l
व्यास के निधन से शहर कांग्रेस में शोक की लहर छा गई है l