
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर ,शहर बीकाणा पुरानी परंपरा और पुराने खेलो को जिंदा आज भी जिंदा रखे है। एक और होली पर यहां पुरानी रमतो का आयोजन होता है तो वही होली के बाद महाभारत काल से चले आ रहे चौपट के खेल का भी आयोजन होता है।सिमिति के सयोजक मदन गोपाल पुरोहित ने बताया कि सुरदासानी गली के भैरू भवन में हर साल बृजमोहन पुरोहित रसिया महाराज की स्मृति में इस प्रतियोगिता का आयोजन होता है। इसी कड़ी में आज इस प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ है। जिसमे कुल आठ टीमो ने भाग लिया है। आज कुल चार मुकाबले खेले गए। उद्घाटन मैच नवरत्न पुरोहित व रमेश चुरा के बीच खेला गया जिसमें नवरत्न ने अपना मैच जीत कर सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया,दुसरा मैच नरसिंह ओझा व बटुक प्रसाद के बीच खेला गया जिसमें नरसिंह ओझा ने भी सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया गया, राकेश, अशोक चूरा के अनुसार तीसरा मैच उमाशंकर पुरोहित व विष्णु पुरोहित के बीच खेले गए मैच में उमाशंकर पुरोहित ने पिछले विजेता को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया मैच का आखिरी मैच जगमोहन पुरोहित व भगवान दास जोशी के बीच चौथे मैच में जगमोहन पुरोहित ने भी अपना मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, सचिन कन्हैयालाल पुरोहित ने बताया कि आज की चौपट प्रतियोगिता का उद्घाटन समाजसेवी गिरधर जी पुरोहित द्वारा किया गया, प्रतियोगिता के संयोजक मदन गोपाल पुरोहित के अनुसार कल के सेमीफाइनल मुकाबले में पहला सेमीफाइनल मुकाबला नवरत्न पुरोहित व जगमोहन पुरोहित के बीच खेला जाएगा जो 12.30 पर खेला जाएगा प्रतियोगिता का दुसरा सेमीफाइनल मुकाबला नवरत्न पुरोहित व नरसिंह ओझा के बीच 2.00 बजे खेला जाएगा, प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला कल 4.30 पर खेला जाएगा, प्रतियोगिता के किसन,मनोज ,व यदुनंदन ने बताया कि आज के मैच के निर्णायक भैरू रत्न पुरोहित थे । दयाशंकर रंगा व झंवरलाल किराडू ने महाभारत काल से चली आ रही चौसर के खेल को जिंदा रखने में प्रतियोगिता आयोजित करने वाली संस्था को धन्यवाद दिया । बीकानेर और देश दुनिया की खबरे देखने के लिए जुड़े न्यूज़ के ग्रुप से👇👇👇https://chat.whatsapp.com/EHeB9MrhfZM0SKgzg2YnLD