google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
कोलकात्ता

बंगाल में आत्महत्या के लिए युवक ने अपनाया बेहद दर्दनाक तरीका, सुनकर हर कोई हैरान

कोलकाता खबर:- बीरभूम : आत्महत्या के लिए लोग फांसी लगाने सहित कई अन्य जघन्य उपाय सोच लेते हैं पर मुंह में चॉकलेट बम रख उसे फोड़ आत्महत्या करने के मामले ने पूरे सिउड़ी इलाके में सनसनी फैला दी है। जानकारी के अनुसार सिउड़ी के कॉलेजपाड़ा इलाका निवासी सुप्रिय दास (30) के साथ भी ऐसा ही घटना घटी है। मृतक का चेहरा और गर्दन फटी हुई अवस्था में शव उसके घर से बरामद किया गया। जांचकर्ता आत्महत्या की थ्योरी से इनकार नहीं कर रहे हैं क्योंकि उसके पास से चॉकलेट बम मिला है।


कैसे घटी है घटना
मृतक सुप्रिय दास के भाई सत्यप्रिय दास ने बताया कि उनका भाई हर दिन की तरह मंगलवार की रात भी खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया था। आधी रात में परिवार के लोगों को तेज आवाज सुनाई दी। दूसरी मंजिल पर जाकर उन्हें भयानक दृश्य दिखाई दिया। सुप्रिय दास का ऊपरी चेहरा और गला क्षतिग्रस्त हो गया था।
प्रारंभ में हेडफोन फटने की आयी थी थ्योरी
शुरुआत में पुलिस ने माना कि हेडफोन फटने से युवक की मौत हुई होगी लेकिन शव को अस्पताल भेजे जाने के बाद पता चला कि यह घटना चॉकलेट बम फटने के कारण संभवतः हुई है। बात यहीं खत्म नहीं हुई। पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के मुंह से चॉकलेट बम में उपयोग होने वाला सूता भी बरामद हुआ है। ऐसे में माना जा रहा है कि युवक ने मुंह में चॉकलेट बम फोड़कर आत्महत्या कर ली।

लेकिन क्यों ? सूत्रों के मुताबिक, मृतक के लैपटॉप से कई दुखद लेख मिले हैं। वित्तीय संकट की भी जानकारी सामने आई है। लेकिन इस अतिवादी निर्णय का कारण क्या है ? पुलिस इसकी जांच कर रही है।

Back to top button