Movie prime

Rajasthan News:-ग्राहक के समोसे में सेविंग ब्लेड निकलने से मचा हड़कंप

 
Rajasthan News:-ग्राहक के समोसे में सेविंग ब्लेड निकलने से मचा हड़कंप
THE BIKANER NEWS:: टोंक जिले के निवाई में बस स्टैंड के समीप एक नमकीन भंडार के समोसे में शेविंग ब्लेड निकलने से हड़कंप मच गया और दुकान के बाहर लोगों की भीड एकत्रित हो गई। जिस पर ग्राहक ने दुकानदार से शिकायत की तो तो दुकानदार ने उसे भगा दिया। फिर पर ग्राहक ने जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी को फोन किया। रिपोर्ट के आधार पर जांच की जा रही है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यनारायण गुर्जर टीम के साथ मौके स्थल पर पहुंचे।  खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यनारायण गुर्जर ने बताया कि शहर के ग्राहक ने जैन नमकीन भंडार के समोसे से ब्लेड का टुकड़ा निकलने की सूचना दी। शिकायत मिलने के बाद टीम के साथ नमकीन भंडार पर पहुंचे। दुकान से समोसे में निकलने वाली ब्लेड, समोसे, और चटनी का सैंपल लिया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उधर निवाई थानाधिकारी हरिराम वर्मा ने बताया कि ग्राहक रमेश ने लिखित में थाने रिपोर्ट दी है कि वह सुबह समोसे लेने गया था और खाने के लिए देखा तो समोसे में ब्लेड का टुकड़ा नजर आया।