शहर के इस चौक में आपसी विवाद के चलते घर पर किया हमला, बाइक को किया आग के हवाले:-देखे वीडियो
Jan 16, 2025, 11:06 IST
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर, बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र में बुधवार रात घर पर किया हमला और बाइक में लगाई आग घटना हुई सीसीटीवी में कैद। पारीक चौक निवासी नरेंद्र पारीक ने बताया के पारिवारिक विवाद के चलते उसके कुछ रिश्तेदार युवको ने मिलकर घर पर किया हमला, पारीक ने रात में नयाशहर थाने में शिकायत भी की है जिसमे बताया की बुधवार रात रात करीब 11 बजे के आस पास पाँच सात शख्स आये और सब ने मिलकर लाठियों से घर के गेट और खड़ी बाइक में तोड़फोड़ की और फिर बाइक को आग के हवाले कर दिया। साथ ही गाली गलौच और घर के सदस्यों से मारपीट भी की और धमकी देकर चले गए। पारीक ने बताया कि उनका पारिवारिक विवाद चल रहा है जिसे उसको और परिवार को जान का खतरा है। खबर लिखे जाने तक नयाशहर थाने में इस बाबत कोई मुकदमा दर्ज होने की जानकारी नही मिल पाई। देखे वीडियो👇👇 https://www.facebook.com/share/v/19STKfn6Nf/?mibextid=oFDknk JOIN NEWS GROUP👇👇 https://chat.whatsapp.com/HNUOCvU9EeR7AExhmkcp8Q