युवा दिवस पर abvp ने निकाली शोभायात्रा, जगह जगह हुआ स्वागत

THE BIKANER NEWS:–:बीकानेर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीकानेर महानगर के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी जयंती युवा दिवस के उपलक्ष में बीकानेर में पुष्करणा ग्राउंड से एक शोभा यात्रा रैली के रूप में निकाली गई।यह शोभायात्रा शहर की विभिन्न गलियों से होती हुई मोहता चौक पहुंची रैली का शुभारंभ नथूसर गेट से बारह गुवाड़, सदाफतेह, रतानी व्यासों के चौक, हर्षो के चौक से होती हुई मोहता चौक में पहुंची यहां पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेताओं का सम्मान समारोह हुआ इस अवसर पर नथूसर गेट गोकुल सर्किल पर भारतीय जनता पार्टी पुराना शहर मंडल की प्रथम महिला अध्यक्ष श्रीमती आशा आचार्य जी, जिला मंत्री अनु सुथार, जिला सोशल मीडिया प्रभारी इंदु वर्मा, मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष सुमन जोशी, कमला जी, मालती व्यास, सुनीता शर्मा, चन्दा गहलोत इत्यादि मातृशक्ति एवं गोपेश्वर मंडल अध्यक्ष प्रेमजी गहलोत, दाऊ जी कल्ला, नरेश नारायण पुरोहित युवा भाजपा नेता अनिरुद्ध आचार्य तथा अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प वर्षा करके सभी का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।