नर्सिंग एसोसिएशन के नेताओ ने की भाजपा के नेताओ से मुलाकात
Jan 22, 2025, 13:35 IST
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ओर राजेंद्र राठौड़ से मिले नर्सिंग एसोसिएशन के नेता बीकानेर जिले में लगभग 500 यूटीबी नर्सेज कार्यरत है स्थाई भर्ती पूर्ण होने के बाद पीबीएम में कार्यरत 80 के लगभग यूटीबी नर्सिंग स्टाफ को पीबीएम सुप्रीडेंट ऑफिस से कार्यमुक्त करके सीएमएचओ के अधीन भेजा गया हे,सीएमएचओ अधीन उन्हें रिक्त पदो पर भी समायोजित नहीं किया जा रहा है , नर्सेज के रिक्त पदों पर समायोजन करने और नए पद सृजित करने और कार्यवर्धी बढ़ाने को लेकर नर्सेज एसोसिएशन के नेता अनिल प्रजापत खेतप्रकाश राजपुरोहित ओमप्रकाश चौधरी मंदीप सिंह पडिहार और रमन मीणा ने सभी भाजपा नेता और मंत्रियों से वार्तालाप की जहाँ उन्हें ये आश्वासन मिला की जल्द ही कोई सकारात्मक प्रकिया सरकार की तरफ़ से की जाएगी