google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsUncategorizedकोलकात्ताजुर्म

Big breaking:-बड़ाबाजार से भारत इंग्लैंड मैच के दौरान सट्टेबाजी कर रहे दो युवकों को किया गिरफ्तार

कोलकाता खबर:- महानगर के बड़ाबाजार क्षेत्र से भारत इंग्लैंड t20 मैच के दौरान सौदेबाजी कर रहे दो युवकों को किया गिरफ्तार। मिली जानकारी अनुसार कोलकाता पुलिस के एआरएस अधिकार‌ियों को गुप्त सूचना मिली थी ‌कि कुछ लोग बड़ाबाजार के पोस्ता थानांतर्गत  आड़ी बांसतल्ला लेन में ऐप के जरिए क्रिकेट बेटिंग का कारोबार चला रहे हैं।

उक्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक दुकान में छापामारी की। छापामारी के दौरान पता चला कि दुकान के अंदर पुनम वर्मा और राजेश वर्मा मोबाइल ऐप के जरिए बुधवार को इडेन गार्डन में चल रहे इंडिया-इंग्लैंड मैच पर सट्टेबाजी करा रहे हैं। उनके पास से बेटिंग ऐप के कई आईडी जब्त किये गये। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।  इनमें से पुनम लेकटाउन के गोलाघाटा रोड एवं रमेश दमदम के श्यामनगर रोड का रहनेवाला है। उसके पास से दो मोबाइल फोन, टीवी और 30 हजार रुपये जब्त किये गये हैं।

Back to top button