google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

कल शहर के इन क्षेत्रो में तीन घँटे रहेगी बिजली कटौती

THE BIKANER NEWS: बीकानेर,जीएसएम/फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छटांई आदि के लिए, जो कि अति आवश्यक है, के दौरान निम्न स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

विभाग के अनुसार कल सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्या विहार स्कूल के पास, हरिराम गौशाला, महावीर चौक, हरिराम
जी मंदिर, चोपड़ा बाड़ी, भटाड़ स्कूल के पास, सारदा चोक, रणक चोपड़ा मोहल्ला, बद्री भेरू मंदिर के पास का क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

वहीं सुबह 10 बजे से 1 बजे तक पाबू
चौक, इंदिरा चौक, वार्ड नंबर 2 शारदा चौक, गौरी जी कुआं, रेगरो का मोहल्ला, मुख्य बाजार, चित्रा आइस फैक्ट्री, गंगाशहर 4 पोल, डागा गेस्ट हाउस, गौरी जी का कुआं,
बाबू चौक, बांठिया गर्ल्स स्कूल, गोलछा मोहल्ला, चांदमल जी का बास, भीनासर
पोल, मुरली मनोहर मैदान, राम राज्य
चौक, सुथारो का बास, हरीजन बस्ती,
वार्ड-22, द बीकानेर न्यूज़ जवाहर स्कूल, कुम्हारो का मोहल्ला, भीनासर, भीनासर पेट्रोल पंप, रांका भवन, मोथस एरिया, रामदेव कॉलोनी, विनायक नगर, कस्तूरी नगर, एग्रे. एरिया, मंगलम कॉलोनी आदि का क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

सुबह 09 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक हॉर्स फार्म, कैमल फार्म, कीन कॉलेज, विजयवर्गीय ढाणी, वसुंधरा कॉलोनी, कल्ला फैक्ट्री, गौतम नगर, कल्ला जी पेट्रोल पंप के पास, जोड़बीड़
कॉलोनी, रेलवे स्टेशन कैमल फार्म, ट्रीट प्लांट, कीन कॉलेज, मेहता कूलर फैक्ट्री के पास, गाडवाला रोड आदि का क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।

Back to top button