google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
कोलकात्ताजुर्म

प्रेमिका को उधार दिये रुपये मांगने पर युवक पर एसिड अटैक, एक आँख गंवानी पड़ी

कोलकाता खबर:- बनगांव : बनगांव के गोपालनगर थाना अंतर्गत मैहेरपुर इलाके में 28 साल के युवक हामजा मंडल को कथित प्रेमिका को उधार दिये रुपये मांगने का खामियाजा भुगतना पड़ा। आरोप है कि कथित प्रेमिका आसमां तारा बीबी व उसके पति ने हामजा पर एसिड अटैक कर दिया। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हामजा को इस अटैक में अपनी एक आंख गंवानी पड़ी है और दूसरी आंख से भी उसे धुंधला दिखायी दे रहा है। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवायी है। यह घटना 7 जनवरी को घटी थी। मिली जानकारी के अनुसार हामजा का आसमां तारा के साथ विवाहेतर संपर्क था। इस संपर्क में रहने के क्रम में हामजा ने उसे 50 हजार रुपये दिये थे मगर दोनों के बीच रिश्तों में पिछले कुछ दिनों से खटास आ गयी थी। ऐसे में हामजा ने जरूरी काम होने के कारण अपने वह रुपये आसमां तारा से वापस मांगे। उसका आरोप है कि घटना की रात आसमां तारा ने उसे रुपये देने को कहकर अपने घर बुलाया। उस समय घर पर उसका पति भी था। दोनों के बीच झगड़ा होने लगा तभी आसमां तारा ने उसके चहेरे पर एसिड फेंक दिया। इससे वह छटपटाने लगा। उसकी चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और उसे बनगांव महकमा अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे कोलकाता मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में रेफर कर दिया गया। वहीं इलाज के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि उसकी दाहिनी आंख की रोशनी चली गयी है और बायीं आंख को भी नुकसान पहुंचा है जिससे उसे दिखायी देने में परेशानी होगी। फिलहाल घटना के बाद से दोनों अभियुक्त पति-पत्नी फरार बताये जा रहे हैं।

Back to top button