बीकानेर
यूटीबी नर्सेज की मांगों को लेकर प्रतिनिधि मंडल ने जयपुर में चिकित्सा विभाग के आलाधिकारी से मुलाकात की

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, यूटीबी नर्सेज की मांगो के लिए आज बीकानेर से एक डेलिगेशन जयपुर चिकित्सा विभाग के आलाधिकारी से मिला ओर यूटीबी नर्सिंग कर्मियों को अन्य पड़े रिक्त पदों में समायोजित करने ओर बीकानेर मेडिकल कॉलेज मांगे गए नव पद सृजन के लिए ज्ञापन के माध्यम से चिकित्सा शिक्षा एवं निदेशक विभाग के आलाधिकारी के आगे रखा जयपुर डेलीगेशन में राकेश कड़वासरा,उवेश भाटी,ललित शर्मा,शक्ति सिंह,प्रखर मित्तल रहे