
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा 22 में नकल करने वाले 9 आरोपियो को गिरफ्तार किया है जिसमे बीकानेर के दो युवकों व एक युवती भी शामिल है।
ये तीनों हाईकोर्ट एलडीसी परीक्षा में ब्ल्यू टूथ से नकल करने के मामले में आरोपी है
और नकल मास्टर माइंड पोरव कालेर
के बयानों के आधार पर इन्हें गिरफ्तार
किया एडीजी एटीएस -एसओजी वीके सिंह ने बताया कि ईओ-आरओ भर्ती परीक्षा 22 में नकल के मास्टर माइंड पोरव कालेर से पूछताछ में उजागर हुआ कि उसने हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा 22 में भी नकल करवाई थी।उसके लिए इसने पेपर हासिल किया और उसे हल कर बुलुटूथ के जरिये परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों को नकल करवाई थी। जिसके बाद छानबीन में सामने आया कि 26 परीक्षार्थियों ने नकल से परीक्षा पास की थी। और इसके अलावा 18 संदेह के घेरे में है।मुकदमा दर्ज कर के परीक्षार्थियों को नामजद किया और उनकी गिरफ्तारी के लिए बीकानेर, चुरू, सीकर, ब्यावर, जालोर, पाली,उदयपुर, नागौर, जिलो में टीम गठित की। जिसके बाद नकल करने के आरोपी बीकानेर में भीनासर चुंगी निवासी और पाली जिले में कनिष्ठ सहायक न्यायिक मजिस्ट्रेट बाली दोपर्दी सिहाग एमएम ग्राउंड के पीछे नत्थूसर बास निवासी निवासी और चुरू के सुजानगढ़ में जेएम कोर्ट में कार्यरत उमेश तंवर ने मुरली सिंह यादव मेमोरियल स्कूल व केसरदेसर जाटान निवासी व सीजेएम कोर्ट उदयपुर में कार्यरत राकेश कस्वा ने दयानंद पब्लिक स्कूल में परीक्षा दी थी जिन्हें गिरफ्तार किया है ।