breaking newsराजस्थान
राजस्थान में यहाँ पटरी से उतरा ट्रेन का इंजन

THE BIKANER NEWS.राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल रेलवे यार्ड में एक इंजन बेपटरी हो गया। हालांकि यह इंजन किसी गाड़ी से जुड़ा हुआ नहीं था। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद रेलवे अधिकारियों ने राहत बचाव कार्य शुरू करवाया।
जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात श्रीगंगानगर के रेलवे स्टेशन के यार्ड में एक इंजन पटरी पर चला रहा था, जो कि थोड़ी ही देर में पटरी से उतर गया। घटना रात करीब पौने तीन बजे की बताई जा रही है। इसके बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे।
इसकी सूचना सूरतगढ़ रेल अधिकारियों को भी दी गई। इसके बाद सूरतगढ़ से रिलीफ ट्रेन और टेक्निकल स्टाफ को मौके के लिए रवाना किया गया। इसके बाद टीम ने इंजन को रेलवे ट्रेक पर चढ़ाने का काम शुरू किया। अलसुबह टीम ने सुरक्षित रूप से इंजन को पटरी पर चढ़ा दिया। इसके बाद बाद रेलवे के अधिकारियों ने राहत की सांस ली।