google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

नालन्दा में बसंत पंचमी पर्व पर हुआ सरस्वती पूजन

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, 1 फरवरी, 2025 नालन्दा पब्लिक सी.सै. स्कूल की करुणा क्लब की इकाई ने आज बसंत पंचमी के पूर्व दिवस पर आज वसन्तोत्सव मां सरस्वती के पूजन के साथ मनाया गया।
मुख्य समारोह में शाला प्राचार्य राजेश रंगा ने बसंत पंचमी मनाने के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला शाला के विद्यार्थी आशुतोष पुरोहित, मनीष व्यास, भुवनेश पुरोहित, भुवनेश प्रजापत, युक्ता ओझा, ऋषिका हर्ष, समृद्धि पारीक, पूजिता पंवार आदि विद्यार्थियों ने भी विचार रखें इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम में अध्यापिका हेमलता व्यास, कुसुम जोशी, अंजू राव, प्रीति राजपूत आदि ने भी बसंत पंचमी की उपादेयता पर अपने विचार रखें।
कार्यक्रम का संचालन करुणा क्लब प्रभारी हरिनारायण आचार्य ने किया। सभी का आभार आशीष रंगा ने व्यक्त किया।

Back to top button