शहर के इस क्षेत्र रेम्प के टूटने से मार्ग अवरुद्ध, गंदा पानी सड़को पर फैला

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर,
बीकानेर के जस्सूसर क्षेत्र पूगल फांटा बस स्टैंड के पास पिछले कई दिनों से टूटा पड़ा रैम्प जिससे आवागमन हुआ पूरी तरह बांधित। मोहल्लेवासी व बीकानेर भाजपा पूर्व जिला मंत्री गणेश लाल सोनी में आज नगर निगम आयुक्त के नाम ज्ञापन दिया उन्होंने ज्ञापन में बताया कि पूगल फांटा बस स्टैंड से जस्सूसर गेट की तरफ जाने वाली सड़क पर रेंप टूटने के कारण पूरी तरह से मार्ग बंद हो गया हैं नाला सड़क पर बह है रहा जिससे पूरे रोड पर गंदगी फैली हुई है और आवागमन भी बंद है जल्द से जल्द रैम्प को ठीक करवाकर नाला की समस्या का हल करने की मांग की उन्होंने बताया कि जस्सूसर से पूगल फंटा बस स्टैंड की तरफ जाने वाली रोड पर दोनों तरफ नालियां बनी हुई है और यह नालिया जगह जगह से टूटी हुई है और नालियों की नित्य दिन सफाई जेसीबी से करते हैं उसे से नालियों की दुर्दशा हो गई है नालिया टूट चुकी हे और जगह-जगह पानी नाली का पानी बह रहा है दोनों तरफ दोबारा नालियां बनाने का भी मांग रखी हैं।