
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-कल रात एक कार बीच सड़क पर जलकर राख हो गई। कार में सवार सभी लोग सुरक्षित है मिली जानकारी के अनुसार कल मंगलवार बीकानेर छतरगढ़ के बीच ये हादसा हुआ,कार में देव किशन सोनी अपने परिवार के साथ छतरगढ़ जा रहे थे। रास्ते में छतरगढ़ थाने के आसपास अचानक कार में आग की दुर्गंध आने पर रोका गया। और सब को बाहर निकाला गया। मौके पर लोग सहायता के लिए पहुंचते, उससे पहले आग तेज हो चुकी थी। छत्तरगढ़ थाने से
एएसआई गोविन्द सिंह और हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह मीणा भी पहुंचे। आग धीरे धीरे बढ़ती चली गई और आगे-पीछे सब जगह जलकर राख हो गई। लोहे का ढांचा ही बचा है। कार मालिक देवकिशन सोनी छत्तरगढ़ के ही वार्ड संख्या तीन में रहने वाले हैं। वो अपने परिवार के साथ बीकानेर में किसी पारिवारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर वापस लौट रहे थे। होंडा अमेज
कार में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। घटना के बाद छत्तरगढ़ के सरपंच सद्दाम हुसैन भाटी, नंदू सिंह भाटी, राजेश पारीक व छोटू सिंह ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में सहयोग किया।
देखे वीडियो👇🏼👇🏼