google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
कोलकात्ताजुर्म

कोलकाता के थाना क्षेत्र में ठगी करने वाले गिरोह का भांडाफोड़, करोड़ो की नगदी और गहनों के साथ चार युवक गिरफ्तार

कोलकाता : गार्डनरिच में बैठकर अमरीका और ऑस्ट्रेलिया के नागरिकों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का कोलकाता पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। घटना गार्डनरिच थानांतर्गत आयरन गेटरोड की है। पुलिस ने अवैध कॉल सेंटर चलाने के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम खालिद यूसुफ खान (29), जस्ट‌िन पाल (28), मो.शाहरुख (33) और मुर्शिल खान (28) हैं। अभियुक्तों के पास से 1.18 करोड़ रुपये नकद, 400 ग्राम सोने के आभूषण, दर्जनों लैपटॉप सहित कई सामान बरामद किये गये हैं। बुधवार को अभियुक्तों को अदालत में पेश करने पर उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार कोलकाता पुलिस के डीडी के अधिकारियों को गुप्त सूचना म‌िली थी कि कुछ लोग गार्डनरिच के आयरन गेट रोड स्थित वाइट हाउस नाम की बिल्ड‌िंग में अवैध कॉल सेंटर चला रहे हैं। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बिल्ड‌िंग के विभिन्न फ्लैट में छापामारी की। छापामारी के दौरान एक फ्लैट से काल सेंटर चलाने के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया। उनके ऑफिस से कई लैपटॉप, मोबाइल सहित सामान जब्त किये। इसके अलावा अभियुक्त के पास से 1.18 करोड़ रुपये नकद और 400 ग्राम स्वर्ण आभूषण जब्त किये गये। ज्वाइंट सीपी क्राइम रूपेश कुमार ने बताया कि इन लोगों ने अमरीका, ऑस्ट्रेलिया के नागरिकों के अलावा भारतीयों नागरिकों को भी साइबर ठगी का शिकार बनाया है। ये लोग खुद को माइक्रोसॉफ्ट का कर्मचारी बताकर अमरीका और ऑस्ट्रेलिया के नागरिकों को फोन करते थे और उनके कंप्यूटर पर एंटी वायरस अपलोड करने के नाम पर उसे हैक कर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी को अंजाम देते थे। फिलहाल पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

Back to top button