ब्रह्मसर दादावाड़ी मेले के द्वितीय दिवस वार्षिक ध्वजा आरोहित

THE BIKANER NEWS. जैसलमेर। खरतरगच्छाधिपति आचार्य जिन मणिप्रभ सूरीश्वर महाराज एवं खरतरगच्छाचार्य जिन मनोज्ञ सूरीश्वर महाराज के वृहद हस्ते प्रतिष्ठित तथा दादा जिन कुशल सूरि ट्रस्ट ब्रह्मसर के तत्वावधान में भगवान विमलनाथ आदि जिनबिम्ब, दादा जिन कुशल सूरि महाराज के स्वत: उत्कीर्ण चरण पादुकाओं एवं नूतन दादावाड़ी के शिखर पर 13 वीं ध्वजा आरोहित की गई।प्रचार समिति के पवन कोठारी ने बताया कि विमलनाथ भगवान की ध्वजा मांगीलाल, दानमल, मेवाराम,गौतम कुमार पुत्र राजमल डूंगरवाल परिवार देवड़ा, प्राचीन दादाबाड़ी की ध्वजा लक्ष्मीचंद,घेवरचंद, सूरज प्रकाश, हस्तीमल पुत्र जेठमल बनेचंद दरगाजी गांधी परिवार चितलवाना एवं नूतन दादावाड़ी की ध्वजा मदनलाल, गिरधारीलाल, केवल चंद, रमेश कुमार पुत्र सगतमल मालू परिवार आरंग वालों ने लिया। उन्होंने बताया कि प्रातः आचार्य मानतुंग सूरि रचित भक्तामर स्तोत्र का वांचन किया गया।
परमात्मा विमलनाथ एवं गुरू कुशल सूरि बिंब चरणों की अष्टप्रकारी पूजा कर अठारह अभिषेक का विधान साध्वी प्रियदर्शना महाराज की निश्रावर्ती साध्वी श्रुतदर्शना महाराज, साध्वी जागृत दर्शना महाराज एवं साध्वी सुज्ञप्रज्ञा महाराज के सानिध्य में विधिकारक चिराग भाई शाह द्वारा करवाया गया। अभिषेक विधान के बाद सत्रहभेदी पूजा में जिनबिम्ब की सत्रह प्रकार से पूजा की गई। लाभार्थी परिवार की महिलाओं ने सभी ध्वजाओं को मस्तक पर धारण कर वरघोड़ा निकाला।सत्रहभेदी की नवमीं पूजा में सभी शिखरों पर अभिजीत मुहूर्त में लाभार्थी परिवारों द्वारा नूतन ध्वजा आरोहित की गई। अभिषेक संबंधित चढ़ावों का लाभ दानमल मेवाराम डूंगरवाल देवड़ा जेतपुर साड़ी हाउस जोधपुर, लक्ष्मीचंद सूरज प्रकाश गांधी चितलवाना सेवाड़ा, मदनलाल रमेश कुमार मालू आरंग एवं सुशीला देवी राजेन्द्र कुमार चौपड़ा जैसलमेर ने लिया।प्रचार समिति के कपिल मालू ने बताया कि तारक मेहता शो के पूर्व कलाकार एवं प्रसिद्ध हास्य कवि शैलेश लोढ़ा ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर दर्शन लाभ प्राप्त किया।थानाधिकारी बगड़ूराम ने अपने सहकर्मियों सहित दर्शन किए एवं उपस्थित साध्वी भगवंतों से आशीर्वाद प्राप्त किया।ट्रस्ट अध्यक्ष दानमल डूंगरवाल ने उपस्थित सभी श्रद्धालुओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए निवेदन किया कि वे सदैव इसी प्रकार प्रभु एवं गुरु भक्ति का लाभ प्राप्त करते हुए तीर्थ विकास में सहयोग प्रदान करते रहें। गुरु भक्त मेवाराम डूंगरवाल ने कहा कि आगामी वर्ष के मेले में खरतरगच्छ के साधु साध्वी सम्मेलन एवं दादा जिन दत्त सूरि महाराज के चादर महोत्सव के कारण बहुत अधिक संख्या में साधु साध्वी भगवंत एवं हजारों श्रद्धालु उपस्थित होंगे।प्रबंधक मंत्री ज्ञानीराम मालू ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए मेला समापन की घोषणा की।इस अवसर पर ट्रस्टी राणामल संखलेचा,सोहनलाल मंडोवरा, चंपालाल मंडोवरा, विजय सिंह जैन,स्वरूप बरडिया,भूरचंद बरडिया,ओमप्रकाश मालू, कैलाश बागचार, सोहनलाल छाजेड़,व्यवस्थापक दिलीप पारख, दीनदयाल तातेड़,पारसमल संखलेचा, पंकज सिंह जैन,हिंदू सिंह,मगराज राजपुरोहित, सोहन सिंह आदि उपस्थित रहे।