google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Uncategorized

जैसलमेर पुष्करणा समाज का होली स्नेह मिलन समारोह मंगलवार को

THE BIKANER NEWS.कैलाश बिस्सा। जैसलमेर पुष्करणा समाज जोधपुर का होली स्नेह मिलन समारोह 11 मार्च मंगलवार को शनिश्चर मन्दिर ट्रस्ट चौपासनी रोड जोधपुर में आयोजित होगा , जिसमें जैसलमेर पुष्करणा समाज जोधपुर के परिवार जन के साथ पुष्करणा न्यात के प्रमुखजनः सम्मिलित होगें ।

सचिव सुरेश केवलिया ने बतलाया कि हाल ही में नवनिर्वाचित कार्यकारणी की सभा अध्यक्ष डी के व्यास के अध्यक्षता में आयोजित हुवी जिसमें होली स्नेह मिलन समारोह मनाने के निर्णय के साथ समिति कार्यकारणी में समाज सेवी सुरेश कुमार व्यास व भरत व्यास को कार्यकारी सदस्य मनोनित किया । आयोजित होली स्नेह मिलन समारोह में अपरान्ह पूष्पो की होली व फाग मण्डली पुष्टिमार्गीय सम्प्रदाय अनुसार आयोजित होगी । इसी अवसर पर समाज की महिला प्रकोष्ठ का गठन समाज की मातृशक्ति द्वारा किया जायेगा । होली स्नेह मिलन समारोह के निमन्त्रण के लिये टीम का गठन किया गया जो की समाज के घर घर जा कर निमन्त्रण कार्य सम्पन्न करेगें ।

इस टीम मे ं जैसलमेरी फाग गायक कमल किशोर केवलिया,दीपक केवलिया ,श्याम सुन्दर बिस्सा,सुरेन्द्र थानवी , चन्द्र शेखर व्यास ,राम कुमार आचार्य, सत्यदेव व्यास सुरेश व्यास व भरत व्यास को सौपा गया और आयोजन के लिये धनसंग्रह की व्यवस्था नरेन्द्र बट्टू को सौपी । सभा के अन्त में अध्यक्ष महोदय ने जैसलमेर पुष्करणा समाज परिवार से अनुरोध किया कि अधिक से अधिक संख्या में पहूॅच कर अपनी सहभागीता दर्ज करावे ।

Back to top button