खाने पीने की नामी दुकान में नियमो की उड़ाई जा रही है धज्जियां,सामग्री में चूहों का जमावड़ा,स्वास्थ्य के लिए हानिकारक सामग्री मिली:-देखे वीडियो

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, होली के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग खाद्य सुरक्षा दल की कार्यवाही लगातार जारी है। आज अंबेडकर सर्किल पर वर्षा ऋतु शॉप पर हुई कार्यवाही।
सीएमएचओ डॉ. साध ने बताया कि सरकार के अभियान के तहत आज उनकी टीम ने अंबेडकर
सर्किल स्थित वर्षा ऋतु दुकान का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि शॉप की प्रॉटेक्शन यूनिट में काफी चीजें एक्सपायरी
डेट मिली है।
इसके अलावा यहां बड़ी संख्या में डिब्बे मिले है जो।अनहाईजैनिक है, जो पब्कि हेल्थ के लिए बहुत ज्यादा खराब है।
साथ ही कई प्रकार के कलर मिले है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। वहां पर किसी तरह की साफ-सफाई नहीं है, चारों तरफ चूहे घूम रहे है। अधिकांश सामान को चूहों द्वारा कूतरा हुआ मिला है।।इस प्रकार का खाद्य पदार्थ पब्लिक हेल्थ के लिए खतरनाक है।
डॉ. साध ने बताया कि यहां एफएसएसआई के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है, ऐसे में पब्लिक हेल्थ को ध्यान में रखते हुए यहां प्रोडक्शन सेल को आज से बंद करने के निर्देश दिए है। इसके।लिए यहां जो भी सामान जैसे पनीर,।मसाला सहित सभी सामान के सैंपल लिये गए है, जिनकी जांच लैब में करवायी जाएगी। लैब से जो भी जांच रिपोर्ट आएगी, उसके हिसाब से उचित कार्यवाही की जाएगी