google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
झट-पटबीकानेर

आखिर कब सुधरेगी बीकानेर में साफ सफाई की व्यवस्था

पूगल फाटा बस स्टैंड पर नाला गन्दगी से भरे पड़े है नालों पर दुकान बनी होने के कारण नालों की सफाई नही होती है और वहां पर सब्जी फल के ठेले लगे होने कारण गन्दी व बदबूदार सब्जी वहां पर डाल देते है इस बारे में आयतुक्त महोदय व नगर निगम को कई बार शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई नालों का गन्दा पानी वहां बनी मिल में आ जाता है जिससे वहां काम करने वाले मजदूरों व मिल में रहने वाले परिवारों को नालियों की गन्दगी का गंदे पानी की दुर्गंध से परेशानी का सामना करना पड़ता है व गंदे पानी का इकठ्ठा होने से बच्चो व वहां रहने वालों में मौसमी बीमारियों के फैलने का भय बना हुआ है ।

पुरुषोत्तम रंगा

Back to top button