Movie prime

बीकानेर में इस स्थान पर लगी आग,दमकल पहुंची मौके पर

 
बीकानेर में इस स्थान पर लगी आग,दमकल पहुंची मौके पर

बीकानेर। बीकानेर में गंगाशहर मार्ग स्थित खदानों में सोमवार को अचानक कचरे व पेड़ों में आग लग गई। इसकी इत्तिला स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची दमकलें आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को दोपहर बाद गंगाशहर मार्ग से लक्ष्मीनाथजी मंदिर जाने वाले मार्ग के किनारे पर स्थित खदानों में पड़े कचरे व उगे झाड़-झखाड़ में अचानक आग लग गई। इस आग को हवा ने गति दी। जिसकी वजह से आग की लपटें व धुएं का गुब्बार दूर-दूर तक नजर आया। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी इत्तिला दमकल विभाग को दी। सूचना के साथ पहुंचे दमकल विभाग के कार्मिक आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे है । फिलहाल आग से किसी प्रकार के नुकसान के समाचार नहीं है।