
Indian Railways New Rule : अगर आप सिंगल जर्नी टिकट लेकर किसी मेल या एक्सप्रेस ट्रेन में पांच सौ किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा कर रहे हैं तो किसी भी स्टेशन पर दो दिन के लिए ठहर सकते हैं। 2 दिन ठहरने के बाद उसी टिकट पर आगे यात्रा जारी रख सकते हंै।
अब भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कुछ नियम बनाए हैं। अब बनाए गए इस नए नियम के अनुसार ब्रेक जर्नी की की यह सुविधा राजधानी, शताब्दी और जन शताब्दी ट्रेन में नहीं मिलती है। एक बार यात्रा शुरु करने से पांच किलोमीटर दूरी से पहले ब्रेक जर्नी नहीं की जा सकती।
उदाहरण के तौर पर अगर आठ सौ किलोमीटर की रेल यात्रा के लिए सिंगल जर्नी टिकट लिया है और ऐसे में 423 किलोमीटर के बाद रोकना चाहते हैं तो यह संभव नहीं होगा।
-इस तरह से मिलेगी यह सुविधा
यात्री को यह सुविधा लेने के लिए अपनी यात्रा के शुरु होने वाले स्टेशन और यात्रा समाप्त होने वाले स्टेशन के बीच उतरना होगा। बीच के किसी भी स्टेशन पर उतरकर टिकट को टिकट कलेक्टर या फिर स्टेशन मास्टर की तरफ से स्वीकृति देनी होगी। कि स्टेशन के जरिए दोबारा से सफर को शुरु किया जा सकता है। वहीं जहां पर यात्रा समाप्त होगी, टिकट भी जमा करवाना होगा।
-लाखों लोग ट्रेनों में करते हैं सफर
रेलवे नेटवर्क यातायाता का सबसे बड़ा नेटवर्क है। इस नेटवर्क से काफी संख्या में लोग जुड़े रहते हैं और सफर भी करते हैं। क्योंकि यह दूसरे व्हीकलों के अपेक्षा बहुत आसान व सुविधाजनक भी है।
इंडियन रेलवे के यात्रा के दौरान हर यात्री का खास ध्यान रखा जाता है ताकि किसी भी रेल यात्रा को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। इसलिए कुछ नियमों को बनाया हुआ है और कुछ नियमों को बनाने जा रही है। जिनके बारे में लोगों को कम जानकारी रहती है।