google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsबीकानेरराजस्थान

पटना-दरभंगा और गया वालों की मौज, ट्रेन से हैदराबाद-बीकानेर आना जाना हुआ आसान, जानिए पूरा रूटमैप और टाइमिंग

Indian Railways : होली के बाद अब रेलवे ने पटना-दरभांगा और गया जाने वालों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। जिससे हैदराबाद-बीकानेर और गुवाहटी जाना आसान रहेगा। यह ट्रेन पटना से हैदराबाद के लिए 17 से 28 मार्च तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को चलाई जाएगी।

बतां दे कि रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष तौर पर त्यौहारी सीजन में अतिरिक्त ट्रेनों को चलाता है ताकि दूसरी जगहों से अपने गणतंव्य तक पहुंचने वाले यात्रियों को परेशानी नहीं हो और वह आसानी से आरामदायक सफर कर सकें।

अब फिर होली के बाद यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। पटना से हैदराबाद दरभंगा से दौराई बीकानेर से गुवाहाटी और गया से पटना के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसके अलावा नई दिल्ली जोगबनी उधना मुजफ्फरपुर और अन्य मार्गों पर भी स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा।

यह ट्रेनें विभिन्न प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेंगी और यात्रा की सुविधा प्रदान करेंगी। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जन संपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि हाजीपुर सहित विभिन्न स्टेशनों के रास्ते होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। हाजीपुर सहित विभिन्न स्टेशनों से होकर ये ट्रेन गुजरेगी।

-इस तरह से होगा ट्रेनों का संचालन

स्पेशल ट्रेन पटना से चलकर गया, कोडरमा, गोमो, बोकारो, रांची, विलासपुर, रायपुर, नागपुर के रास्ते चलाई जाएगी। जो कि पटना से 17 को दोपहर 3 बजे रवाना होगी एवं तीसरे दिन 03.30 बजे हैदराबाद के चर्लपल्ली पहुंचेगी।

वहीं चर्लपल्ली से पटना के लिए 19 से 28 मार्च तक चलाया जाना है। दरभंगा से दौराई के बीच 22 से 29 मार्च तक चलेगी। दरभंगा से स्पेशल ट्रेन 22 मार्च को 13.15 बजे चलेगी। यह ट्रेन दरभंगा से चलकर सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, मथुरा एवं जयपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

-इन रूट पर भी चलेगी यह स्पेशल ट्रेन

पाटलिपुत्र के रास्ते बीकानेर-गुवाहाटी स्पेशल गाड़ी, जो कि 15 से 22 मार्च तक चलाई जाएगी। बीकानेर से 05.30 बजे चलेगी, जो अगले दिन 08.55 बजे पाटलिपुत्र स्टेशन पर रुकते हुए आगे रवाना होगी।

गया से पटना के लिए 14 से 31 मार्च तक होली स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन गया से 02.10 बजे रवाना होगी, जो 17.10 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन पटना से 10.30 बजे रवाना होगी।

दूसरी ट्रेन पटना के लिए 07.10 बजे चलेगी, जो 09.20 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन पटना से 18.10 बजे खुलेगी जो 20.30 बजे गया पहुंचेगी।

-कौन सी ट्रेन कहां तक जाएगी, यह भी जानिए

  • गाड़ी संख्या 04078-04077 नई दिल्ली-कटिहार नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन डीडीयू-पाटलिपुत्र. हाजीपुर.बरौनी के रास्ते चलेगी।

  • 04078 नई दिल्ली-कटिहार स्पेशल 13 मार्च को नई दिल्ली से 14.45 बजे चलकर अगले दिन 07.20 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए 14 बजे कटिहार पहुंचेगी।

  • 04084 और 04083 नई दिल्ली-कामाख्या-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन डीडीयू-पाटलिपुत्र-हाजीपुर-बरौनी-कटिहार के रास्ते चलेगी। 04084 नई दिल्ली-कामाख्या स्पेशल 13 मार्च को नई दिल्ली से 19-15 बजे चलकर अगले दिन 11.13 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए तीसरे दिन 08.30 बजे कामाख्या पहुंचेगी।

  • 04080 और 04079 आनंद विहार-जोगबनी-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन डीडीयू-पाटलिपुत्र-हाजीपुर.बरौनी-कटिहार के रास्ते चलेगी। बरौनी-उधना स्पेशल ट्रेन हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-इटारसी-भुसावल के रास्ते चलेगी।

Back to top button