breaking newsराजस्थान

जयपुर से मुंबई आने-जाने का सफर हुआ आसान, आज से शरू हुई स्पेशल ट्रेनें, पढ़ें टाइम और स्टॉपेज की पूरी जानकारी

jaipur mumbai Special Train : राजस्थान से मुंबई जानें वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने जयपुर से मुंबई और हावड़ा के लिए दो विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।

ये विशेष ट्रेनें मार्च 2025 में सीमित अवधि के लिए चलाई जाएंगी, जिससे उन यात्रियों को राहत मिलेगी जो इन मार्गों पर कन्फर्म टिकट प्राप्त करने में असमर्थ हैं।

अधिक जानकारी के लिए बता दे की उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने कहा कि इन ट्रेनों का संचालन यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे टिकट बुकिंग और अन्य विवरणों के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या निकटतम रेलवे स्टेशन पर जाएं।

गाड़ी संख्या 09002 – खातीपुरा (जयपुर) से मुंबई सेंट्रल

  1. संचालन तिथि: 18, 20, 23, 25, 27 और 30 मार्च 2025
  2. चलने का समय: शाम 7:05 बजे (खातीपुरा से)
  3. आगमन समय: अगले दिन दोपहर 1:30 बजे (मुंबई सेंट्रल)
  4. दिन: मंगलवार, गुरुवार और रविवार
  5. इन स्टेशनों पर होगा ठहराव: यह ट्रेन बोरीवली, पालघर,पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, वापी, वलसाड, उधना, भरूच, वडोदरा, आणंद, साबरमती, मेहसाणा, किशनगढ़ और जयपुर स्टेशनों पर ठहरेगी।
  6. कोच संरचना: ट्रेन में 4 सेकेंड एसी, 10 थर्ड एसी, 2 पावर कार सहित कुल 16 डिब्बे होंगे।

खातीपुरा (जयपुर)-हावड़ा स्पेशल ट्रेन का संचालन

  1. गाड़ी संख्या 03008 – खातीपुरा (जयपुर) से हावड़ा
  2. संचालन तिथि: 18 मार्च 2025
  3. प्रस्थान समय: सुबह 5:30 बजे (खातीपुरा से)
  4. आगमन समय: अगले दिन दोपहर 3:15 बजे (हावड़ा)
  5. स्टॉपेज : यह ट्रेन बर्द्धमान, दुर्गापुर, प्रयागराज, गोविंदपुरी, इटावा, फतेहाबाद, शमशाबाद टाउन, आगरा कैंट,आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, भरतपुर, बांदीकुई और दौसा स्टेशनों पर रुकेगी।

इन ट्रेनों में कोचों की संख्या :

इस ट्रेन में 1 सेकेंड एसी, 4 थर्ड एसी, 10 स्लीपर, 3 जनरल और 2 गार्ड डिब्बे सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।

Back to top button