Movie prime

Train canceled: राजस्थान के इस रेलवे स्टेशन से बाधित रहेगा परिवहन, आज से कई जिलों से लेकर राज्यों तक ट्रैन रद्द, देखें लिस्ट

 
Train canceled: राजस्थान के इस रेलवे स्टेशन से बाधित रहेगा परिवहन, आज से कई जिलों से लेकर राज्यों तक ट्रैन रद्द, देखें लिस्ट

Bikaner Railway Station : राजस्थान में यात्रियों के लिए इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है बता दे की उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मण्डल पर बीकानेर-रतनगढ़ रेलखण्ड के मध्य स्थित बीकानेर पूर्व स्टेशन पर अतिरिक्त लाइन डालने के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जाएगा।

जिसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बता दे की बीकानेर से कई राज्यों की रेल सेवा से कनेक्टिविटी है।

जिससे लाखों यात्री रोज रेलवे द्वारा सफर करते है। लेकिन बता दे की आगामी कुछ दिनों में बेहतरी के लिए यहां कार्य किया जायगा .जिसके चलते रेल सेवा बाधित रहने वाली है।

रतनगढ-बीकानेर रेलसेवा 20 से 29 मार्च तक
अधिक जानकारी के लिए बता दे की इसके लिए गाड़ी संख्या 74856 रतनगढ-बीकानेर रेलसेवा 20 से 29 मार्च तक (10 ट्रिप) रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या74855 बीकानेर-रतनगढ रेलसेवा 21 से 30 मार्च (10 तक (10 ट्रिप) रद्द रहेगी।

हिसार-बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा 21 से 30 मार्च तक
रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या14898 हिसार-बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा 21 से 30 मार्च तक (10 ट्रिप) हिसार से प्रस्थान करेगी व गाढ़वाला स्टेशन तक संचालित होगी। यह रेलसेवा गाढ़वाला-बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

बीकानेर-चूरू एक्सप्रेस रेलसेवा 21 से 30 मार्च तक
गाड़ी संख्या 74831 बीकानेर-चूरू एक्सप्रेस रेलसेवा 21 से 30 मार्च तक (10 ट्रिप) बीकानेर के स्थान पर गाढ़वाला से प्रस्थान करेगी।

रेवाडी-बीकानेर रेलसेवा 21 से 29 मार्च तक
गाड़ी संख्या 54789 रेवाडी-बीकानेर रेलसेवा 21 से 29 मार्च तक (9 ट्रिप) रेवाडी से प्रस्थान करेगी व गाढ़वाला स्टेशन तक संचालित होगी।

बीकानेर-रेवाडी रेलसेवा 21 से 29 मार्च तक
गाड़ी संख्या 54790 बीकानेर-रेवाडी रेलसेवा 21 से 29 मार्च तक (9 ट्रिप) बीकानेर के स्थान पर गाढ़वाला से प्रस्थान करेगी।

चूरू-बीकानेर रेलसेवा 21 से 29 मार्च तक
गाड़ी संख्या 14832 चूरू-बीकानेर रेलसेवा 21 से 29 मार्च तक (9 ट्रिप) चूरू से प्रस्थान करेगी व गाढ़वाला स्टेशन तक संचालित होगी।

बीकानेर-हिसार रेलसेवा 21 से 29 मार्च तक
गाड़ी संख्या14897 बीकानेर-हिसार रेलसेवा 21 से 29 मार्च तक (9 ट्रिप) बीकानेर के स्थान पर गाढ़वाला से प्रस्थान करेगी। यह रेलसेवा बीकानेर- गाढ़वाला के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।