Movie prime

मेरठ की मुस्कान से बड़ा कांड कर दिया जयपुर की गोपाली ने, हिलाकर रख देगी राजस्थान की ये दास्ताँ

 
मेरठ की मुस्कान से बड़ा कांड कर दिया जयपुर की गोपाली ने, हिलाकर रख देगी राजस्थान की ये दास्ताँ

Jaipur Crime News : पिछले दिनों से एक क्राइम स्टोरी काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। जिसमे प्रेमी संग मिलकर पति के टुकड़े करके सीमेंट में चुनवा डालने वाली मेरठ की मुस्कान की घटना के बाद जयपुर की इस कहानी ने भी सब को हिला कर रख दिया है।

जयपुर की गोपाली भी मुस्कान की तरह बड़ी ही जलाध निकली। बता दे की महिला ऐसे कर सकती है आप सोच भी नहीं सकते है। जयपुर में अपने प्रेमी के साथ मिलकर ना सिर्फ पति की हत्या की बल्कि कट्टे कगाली जगह की तलाश में घूमती रही है क्योंकि वहां उसे जला सके। पुलिस ने गोपाली और उसके प्रेमी दीनदयाल को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार

जयपुर साउथ के डीसीपी दिगंत आनंद ने बताया कि मृतक धन्नालाल सैनी सब्जी बेचने का काम करता था। 16 मार्च को मुहाना इलाके में उसकी हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने उसकी पत्नी गोपाली देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद गोपाली ने अपने प्रेमी दीनदयाल की मदद से पति धन्नालाल की हत्या करने का अपराध कबूल किया। इसके बाद मंगलवार शाम को दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

खुद से छोटे युवक से था चक्कर
मिली जानकारी के अनुसार बता दे की पुलिस ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी करने के बाद बड़े राज से पर्दा उठा है। पुलिस ने बताया कि 42 साल की गोपाली देवी उम्र में उससे 12 साल छोटे दीनदयाल के दुकान पर काम करती थी। गोपाली और दीनदयाल के बीच अवैध संबंध स्थापित हो गए थे। गोपाली के पति धन्नालाल को इन दोनों पर शक हो जाता है।

फिर प्रेमी के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम

मिली जानकारी के अनुसार बता दे की महिला का पति 15 मार्च को दीनदयाल की दुकान पर गया। यहां दीनदयाल और धन्नालाल के बीच विवाद हो गया।

गोपाली ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति पर हमला कर दिया। दोनों ने मिलकर धन्नालाल को मोत के घात उतार दिया। हत्या के बाद दोनों ने शव को कटे में भरकर इधर उधर ठिकाने लगाने की भी कोशिश की।

यही नहीं कटे में भरकर दोनों बाइक से ठिकाने लगाने के लिए दिनदहाड़े ही निकल पड़े। एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें गोपाली बाइक पर बीच में बोरे को पकड़े हुए दिख रही है।