Movie prime

गौ रक्षा के लिए बीकानेर से जयपुर पैदल यात्रा करेगे गौ सेवक

 
गौ रक्षा के लिए बीकानेर से जयपुर पैदल यात्रा करेगे गौ सेवक

THE BIKANER NEWS. गौभक्त करेगे बीकानेर से जयपुर तक पैदल यात्रा । मुख्यमंत्री से मिलकर गौ रक्षा के लिए कानून बनाने को लेकर सौपेंगे पत्र
ये पैदल यात्रा


बाल गोपाल सेवा समिति के तत्वाधान होंगी जिसमे सैकड़ो गौसेवक होंगे शामिल बीकानेर से जयपुर के लिए पैदल यात्रा कर अपनी मागे प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल के सामने रखेगेl


अध्यक्ष श्री अनमोल सिंह मोटा इस पद यात्रा की अगुवाई गोमाता के लिए स्वय करेगे।
सचिव दिनेश मोदी ने बताया की गोमाता के लिये हर हर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हे , गोमाता को हर स्थिति में बचाया ये यात्रा कल शनिवार 22 मार्च को हल्दी राम प्याऊ से 12:00 बजे दोपहर शुरू होगी इस यात्रा में सोनू सिंह, रवींद्रसिंह , उदय सिंह और विजय विश्नोई शामिल होंगे

ये रहेगी मुख्य मांगे

  1. राजस्थान में गौमाता को राज्यमाता का दर्जा दिलाने की मांग |
  2. राजस्थान में गौचर व गौचराण भूमि खाली कराने की मांग
  3. गौ हत्या बंद हो।
  4. वन्यजीवों के शिकार पर प्रतिबंध की मांग |
  5. निराशित रोड़ साईड गौवंश की गौशाला मे उचित व्यवस्था की मांग |
  6. जीव हत्या पर कानून बनाने की मांग |