Movie prime

Maruti Suzuki: मोटरसाइकिल की माइलेज देगी मारुति की ये गाड़ी, कीमत भी है बिल्कुल कम

 
Maruti Suzuki: मोटरसाइकिल की माइलेज देगी मारुति की ये गाड़ी, कीमत भी है बिल्कुल कम

Maruti Suzuki: पेट्रोल की बढती कीमतों से हर गाड़ी चालक परेशान हैं। वही गाड़ियों की माइलेज कम होने से गाड़ी चलाना मुश्किल हो रहा है। लोगों को राहत देने के लिए मारुति मोटरसाइकिल की तरह माइलेज देने वाली व कम कीमत की गाड़ी लाने वाली हैं। मारुति ऑल्टो की कई जनरेद ला चुकी है।

सुजुकी 2026 में नई 10वीं पीढ़ी की ऑल्टो पेश कर सकती हैं। इस गाड़ी का वजन भी कम होगा और माइलेज 30 किलोमीटर होगी। खासियत यह है कि यह गाड़ी सीएनजी में भी चलेगी। सीएनजी में इसकी माइलेज 38 किलोमीटर होगी।

मारुति की आल्टो K10 देश की सबसे सस्ती गाड़ियों में शामिल है। एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत सिर्फ 4.23 लाख रुपए है। इस गाड़ी में 6 एयरबैग भी मिलते हैं। ये देश की ऐसी कार भी है जो भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकी है।

यह आल्टो की नौवीं जनरेशन हैं। अब मारुति 10वी जनरेशन लेकर आने वाली है। यह गाड़ी वजन के साथ कीमत में भी कम होगी। इस गाड़ी का वजन 100 किलोग्राम होगा। आपको बता दे की मारुति ने आल्टो का निर्माण 1979 में शुरू किया था।

तब से अब तक इसमें कई चेंजेस देखने को मिले हैं। ऑल्टो की पहली गाड़ी का वजन 545 किलोग्राम था। ये 9वीं जनरेशन तक आते-आते 680 किलोग्राम हो गया। ऑल्टो की 7वीं जनरेशन का वजन सबसे ज्यादा 740 किलोग्राम था। कंपनी अपने नए हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म के साथ ऑल्टो के वजन को 100 किलोग्राम से भी ज्यादा कम करने में सक्षम थी।

ऐसे में 8वीं जनरेशन की ऑल्टो का वजन 620 किलोग्राम हो गया। सुजुकी एक बार फिर इस तरह से इस हैचबैक का वजन कम करना चाहती है। ऑल्टो के मौजूदा मॉडल का वजन 680 किलोग्राम है। माना जा रहा है कि नई जनरेशन ऑल्टो का वजन लगभग 580 किलोग्राम हो जाएगा।