Movie prime

Pi Coin से हो सकेंगी खरीददारी, टेलिटॉक इंटरनेशनल जारी करेगा वीजा कार्ड

 
Pi Coin से हो सकेंगी खरीददारी, टेलिटॉक इंटरनेशनल जारी करेगा वीजा कार्ड

Pi Network द्वारा पाई क्वाइन जारी करने के बाद से लगातार अपडेट आ रही है। पाई क्वाइन को मार्केट में मजबूती देने के लिए Pi Network कई कंपनियों से समझौता कर रहा है, ताकि पाई क्वाइन का मार्केट में खरीदारी शुरू हो सके। इसी कडी में टेलिटॉक इंटरनेशनल की तरफ से जल्द ही वीजा कार्ड जारी किया जा रहा है।

इस वीजा कार्ड के माध्यम पाई क्वाइन की विश्व स्तर पर खर्च की सुविधा होगी। यह कार्ड उसी तरह से काम करेगा जैसे अन्य बैंकों के वीजा कार्ड काम करते है। जहां पर लोग किसी भी जगह पर जाकर आनलाइन शापिंग कर सकते है। टेलिटॉक इंटरनेशनल के वीजा कार्ड जारी होते ही पाई क्वाइन धमाल मचाने वाला है।

ओपन मार्केट में इनका लेनदेन शुरू होते ही पाई क्वाइन के रेट आसमान छू सकते हैं। टेलिटॉक इंटरनेशनल के इस वीजा कार्ड के माध्यम से विश्व की बड़ी आनलाइन शापिंग वेबसाइट पर खरीदारी की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। टेलिटॉक इंटरनेशनल की तरफ से एक्स प्लेटफार्म पर पोस्ट डाली है,

जिसमें बताया गया है कि जल्द ही यूजर्स को उनके द्वारा जारी किए जाने वाली डिजीटल वीजा कार्ड के माध्यम से विश्व की आनलाइन शापिंग साइट अमेजन, ईबे और ऐप्पल पे सहित अन्य प्लेटफार्म पर आनलाइन खरीद की सुविधा होगी। टेलिटॉक इंटरनेशनल के वीजा कार्ड से पाई क्वाइन को जोड़ा जाएगा। जहां पर पाई क्वाइन रखने वाले लोगों के लिए बल्ले बल्ले हो जाएगी। जहां पर लोग महंगे से महंगे मोबाइल, लैपटाप व अन्य सामान की खरीदारी कर सकेंगे।

टेलिटॉक देगा नई सुविधाएं

जानकारों के अनुसार टेलिटॉक इंटरनेशनल के माध्यम से नई सुविधाएँ शामिल की हैं। इनमें एक रैपिड रिडेम्प्शन ऑप्शन, अकाउंट लिंक किए बिना सीधे Pi रिचार्जिंग और विदड्रॉल की सुविधा होती है। इसमें केवाइसी करने की सुविधा भी होगी। पाई नेटवर्क इससे पहले pi डोमेन मैकेनिज्म किया जा सकता है।