Movie prime

Rajasthan News : राजस्थान में बेटे की चाहत में हैवान बना पिता, 5 महीने की जुड़वा बेटियों को पटक-पटककर मार डाला

 
Rajasthan News : राजस्थान में बेटे की चाहत में हैवान बना पिता, 5 महीने की जुड़वा बेटियों को पटक-पटककर मार डाला

Rajasthan News : राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर जान आपके भी होश उड़ जायंगें। हैरानी की बात है की आज के समय में एक बाप इतना हैवान कैसे बन सकता है।

अधिक जानकारी के लिए बता दे की तजा मामला राजस्थान के नीमकाथाना से प्रकाश में आया है. जहां एक पिता ने सिर्फ इस वजह से अपनी पांच महीने की जुड़वा बेटियों से दुनिया छीन ली, क्योंकि उसे बेटा चाहिए था.

Rajasthan News यह जान आप का भी खून खोल उठेगा की आरोपी अशोक कुमार यादव ने मासूम बच्चियों को फर्श पर पटक कर मार डाला और फिर परिजनों के साथ मिलकर शवों को जोहड़ में दफना दिया.

बेटियों की माँ सदमे में

मिली जानकारी के अनुसार बता दे की मृत बच्चियों की मां अनीता यादव यह दर्दनाक घटना सहन नहीं कर पाई और उसने पुलिस को इस बारे में सूचित कर दिया. पुलिस ने शवों को जमीन से निकालकर पोस्टमार्टम कराया और आरोपी पिता को धर दबोचा.

27 मार्च को घटी दर्दनाक घटना

बता दे की इन बेटियों का जन्म मात्र 5 महीने पहले हुआ था 27 मार्च को पति अशोक ने घर के काम को लेकर झगड़ा शुरू किया. झगड़े के दौरान उसने पहले एक बच्ची को फर्श पर पटक दिया, जिससे उसके नाक और मुंह से खून बहने लगा. Rajasthan News

फिर उसने दूसरी बच्ची को भी जमीन पर पटक दिया. इस खौफनाक मंजर को देखकर अनीता के पैरों तले जमीन खिसक गई और वह बेहोश हो गई।

जब अनीता को होश आया, तो उसे बताया गया कि दोनों बच्चियां मर चुकी हैं और उन्हें दफना दिया गया है. अनीता इस अन्याय को सहन नहीं कर पाई और अपने पिता के साथ पुलिस थाने पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी.

जिसके बाद तुरंत पुलिस एक्शन में आई और आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की जाँच शरू कर दी। Rajasthan News