राजस्थान दिवस पर विद्यालय में दिखी राजस्थानी संस्कृति की झलक

THE BIKANER NEWS जैसलमेर l जिले के आदर्श ग्रामदानी गांव कबीर बस्ती में स्थित खुशी ग्राम विकास एवं शिक्षण संस्थान कबीर बस्ती द्वारा संचालित एम. के. जी. मेमोरियल स्कूल कबीर बस्ती प्रांगण में राजस्थान दिवस कार्यक्रम के अवसर पर पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कम शहीद वीर बहादुर सिंह राठौड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पारेवर के प्रधानाचार्य अमराराम लउवा के निर्देशानुसार विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों व कर्मचारियों द्वारा राजस्थानी वेशभूषा पहनकर स्कूल आने से विद्यालय परिसर में राजस्थानी संस्कृति की झलक देखने को मिली l
विद्यालय में अध्ययनरत छात्र चंद्रपाल बामणिया ने बताया कि कुर्ता, पायजामा और साफा पहने हुए विद्यार्थियों को पहली बार विद्यालय में देखकर बहुत अच्छा लगा साथ में गुरुजनों को राजस्थानी वेशभूषा में देखा तो लगा कि राजस्थानी संस्कृति की झलक देखने को मिली l उन्होंने बताया कि भविष्य में भी इसी अवसर पर ऐसी ही पोशाक पहनने से विद्यार्थियों को राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान चिरस्थाई रहेगा l
कार्यक्रम का आगाज दिलीप कुमार एंड पार्टी द्वारा राजस्थानी लोकगीत पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर किया तत्पश्चात छात्रा पंकज एंड पार्टी द्वारा लोकगीत पर नृत्य पेश कर वाहवाही लूटी l विद्यालयी छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न कविताएं , लोकगीत व राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किए गए जिसमें डेविड राठौड़ , तनसिंह, सुमित , लीलाधर , स्वरूप कुमार , मोनिका , कनक , जसवंत कुमार , भूमिका , छाया कुमारी , व कार्तिक राठौड़ की प्रस्तुतियां मनमोहक रही l
संस्था प्रधान मनोहर लाल ने अपने उद्बोधन में राजस्थानी भाषा में राजस्थान राज्य के गठन की विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए राजस्थान की वेशभूषा , खानपान , भाषा , रहन-सहन व राजस्थान के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए इसे अक्षुण्ण बनाएं रखने का आह्वान करते हुए आभार जताया l