Movie prime

Kolkata:-महानगर में गणगौर उत्सव की धूम,श्री श्री माँ मनसा पूरण गवरजा के त्रिदिवसीय कार्यकम्र का होगा शुभारंभ

 
Kolkata:-महानगर में गणगौर उत्सव की धूम,श्री श्री माँ मनसा पूरण गवरजा के त्रिदिवसीय कार्यकम्र का होगा शुभारंभ

कोलकाता खबर:- कोलकाता : होलिका दहन के बाद से शुरू गणगौर पूजा जो कि राजस्थान का महापर्व है। उसे महानगर में भी बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। वहीं गणगौर की धूम मिनी राजस्थान कहे जानेवाले बड़ाबाजार में भी सार्वजनिक रूप से देखने को मिलती है।

इस बार भी इस त्योहार की तैयारियां पूरी हो गयी गयी है औऱ आज शाम से आगामी चार दिन तक बड़ाबाज़ार में रहेगा उत्सव का माहौल, होगा मेले का आयोजन, बड़ाबाजार की ढाका पट्टी चौक में बना नवरूपा गणगौर द्वार भी सज चुका है।

आज होगा श्री श्री मनसा पूरण गवरजा माता संवत् १०८१ त्रिदिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ


मनसापूरण गवरजा माता से जुड़े पँडित अशोक व्यास ने बताया की आद्यशक्ति माँ गवरजा की महिमा से हम सभी परिचित हैं, शील सौम्य, सौभाग्यदायी माँ गवरजा की आराधना प्रति वर्ष चैत्र मास की शुक्ल तृतीया, चतुर्थी को की जाती है. इस वर्ष भी माँ की आराधना हेतु त्रिदिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ चैत्र शुक्ल प्रतिपदा रविवार, दिनाँक 30/03/2025, को शाम 6 बजे से स्थानीय देवेन्द्र दत्ता
लेन (ढाका पट्टी, मनसा चौक) में समाज के गणमान्य व्यक्तियों एवं विशिष्ठ अतिथियों की उपस्थिति में उद्घाटन समारोह का आयोजन होगा। जिसमें गायन मंडली गणेश वंदना के साथ माँ की गीत माला से समा बांधेंगे।

बड़ाबाजार में निकलेगी दो दिन शोभायात्रा होगा गीतमाला का आयोजन


रविवार 30 मार्च को उद्घाटन के बाद 31 मार्च व 1 अप्रैल शाम 5 बजे से माँ पूरण गवरजा सीमित की तरफ माँ रथ पर बैठकर गाजे बाजे के साथ निकलेगी साथ ही गीतमाला का होगा आयोजन जिसमे गायन मंडली बड़ाबाजार में अलग अलग स्थानों पर अपनी प्रस्तुति देगी

2 अप्रैल को निम्बूतल्ला चौक में होगा गीतमाला का आयोजन


बड़ाबाजार के निम्बूतल्ला में 2 अप्रैल को शाम 7:30 बजे से गीतमाला कार्यकम्र होगा जिसमें सभी 9 गणगौर मंडलियां अपने लिखे गीतों की प्रस्तुति देंगे

श्री श्री मनसापूरण गवरजा माता के संवत् १०८१ के ट्रस्टीगण

श्री गोपाल व्यास,राज कुमार व्यास
केदार नाथ उपाध्याय,छोटू लाल पुरोहित
गिरधर दास पुरोहित,सत्य नारायण आचार्य,दाऊ लाल देश श्री,हीरा लाल किराडू,जेठमल रंगा,पूनम चंद रंगा

श्री श्री मनसा पूरण गवरजा माता मेला कमेटी के पदाधिकारी

श्री जेठ मल रंगा(अध्यक्ष)

श्री रामदेव व्यास
श्री कैलाश हर्ष(उप मंत्री)

सम्मिलित सभा मंत्री
श्री महेश आचार्य
श्री राज कुमार व्यास
(काकू)

प्रकाशन मंत्री
श्री राजेंद्र पुरोहित
श्री पुखराज हर्ष

मेला कमेटी
उपाध्यक्ष
श्री विष्णु दत्त रंगा
श्री विक्रम जी पुरोहित

कोषाध्यक्ष
श्री गोपाल पुरोहित
श्री नवरतन आचार्य

संगीत मंत्री
श्री शिव कुमार व्यास
श्री दीपक हर्ष

उत्सव आचार्य
श्री अंतू किराडू

मंत्री
श्री बुलाकी हर्ष

हिसाब परीक्षक
श्री अशोक पुरोहित

जुलूस मंत्री
श्री रितेश आचार्य
श्री गणेश हर्ष
श्री अखिल किरड
श्री दिव्यांग हर्ष

श्रृंगार
श्रीमती श्रुति हर्ष
सुत्री नम्रता व्यास

बीकानेर से आये गणमान्य अतिथियों का होगा स्वागत

बीकानेर से पधारे ज्योतिषाचार्य ममु महाराज और राजस्थान के प्रसिद्ध कॉमेडी स्टार "मुकेश की कॉमेडी" की पूरी टीम का होगा स्वागत