Movie prime

Kolkata:- सीबीआई अधिकारी बनकर युवक से लुटा 33लाख का सोना, बड़ाबाजार की घटना

 
Kolkata:- सीबीआई अधिकारी बनकर युवक से लुटा 33लाख का सोना, बड़ाबाजार की घटना

कोलकाता खबर:- कोलकाता महानगर में सीबीआई अधिकारी बनकर दिन दहाड़े एक व्यक्ति से लाखो रुपये कीमत का सोना लूटने का मामला सामने आया है, घटना पोस्ता थानांतर्गत कॉटन स्ट्रीट की है।

ये है पूरा मामला

अब तक मिली जानकारी के अनुसार श्यामपुकुर के लक्ष्मी दत्ता लेन के रहनेवाले सत्यव्रत मंडल ने पोस्ता थाने में लूट की शिकायत दर्ज करायी थी। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि गुरुवार की दोपहर वह बांसतल्ला की एक दुकान में 54 सोने की चेन लेकर हॉल मार्किंग कराने गये थे।

उनका ऑफिस कॉटन स्ट्रीट में एक बिल्डिंग के सेकेंड फ्लोर पर है। उनके बैग में 400 ग्राम सोना से बनायी गयी 54 सोने की चेन थी। आरोप है कि हॉल मार्किंग कराने के बाद जब वह सोने की चेन से भरा बैग लेकर वापस ऑफिस लौट रहा था तभी ऑफिस की बिल्डिंग के बाहर एक व्यक्ति ने उसे रोका और किनारे ले गया। सत्यव्रत को रोकने वाले व्यक्ति ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया और उसने सत्यव्रत के बैग में हथियार होने की बात कहकर अपने दो साथियों के साथ बैग की तलाशी करनी चाही।

सत्यव्रत ने जब बैग देने से मना किया तो एक अभियुक्त ने उसे जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। आरोप है कि अभियुक्तों ने उसके बैग की तलाशी ली और बैग के अंदर रखे करीब 54 सोनेे की चेन जिनका वजन करीब 400 ग्राम है उसे लूट लिया। बैग की तलाशी लेने के बाद हथियार नहीं होने की बात कहकर अभियुक्तों ने उसे बैग लौटा दिया। इसके बाद तीनों अभियुक्टत वहां से फरार हो गये। बैग लेकर जैसे ही वह बिल्डिंग के अंदर घुसा तो उसने वजन कम पाया। बैग की तलाशी लेने पर उसने अपने 400 ग्राम सोने से बनाये गयी चेन को गायब पाया। उक्त सोने के आभूषणों की कीमत करीब 33 लाख रुपये है।

इस तरह दिनदहाड़े हुई मारपीट और लूट की घटना की शिकायत उसने पोस्ता थाने में दर्ज करायी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालकर अभियुक्तों की तलाश कर रही है। पोस्ता थाना के अलावा सेंट्रल डिविजन के वरिष्ठ अधिकारी और कोलकाता पुलिस के डीडी के अधिकारी भी मामले की जांच कर रहे हैं।