100 Rupees Note: 100 व 200 के नोट पर बड़ा एक्शन, होने जा रहे है बंद…जानें RBI का ताजा अपडेट

RBI Update: आरबीआई द्वारा नोटबंदी के बाद से भारतीय करेंसी को लेकर नए कदम उठाए जा रहे। पहले जहां आरबीआई ने दो हजार के नोट का संचालन किया था लेकिन बाद में उस नोट को वापस ले लिया। अब सबसे बड़ा नोट पांच सौ का नोट चल रहा है, फिलहाल 2000 का नोट लगभग बंद ही हो चुका है।
इसी बीच में आरबीआई ने 100 व 200 के नोट को लेकर अहम फैसला लिया है। जहां पर आरबीआई ने 100 व 200 का नया नोट जारी किया जाएगा। जो यह नए नोट सुरक्षा की दृष्टि से बेहतर होंगे।
आरबीआई ने 100 व 200 की नई करेंसी जारी करने का फैसला 12 मार्च के लिया है। नए जारी होने वाले नोट आकर्षक होंगे। इन नोटों का नकली बनाना भी कठिन होगा।
पुराने नोट को लेकर लिया फैसला
आरबीआई की तरह से 100 व 200 के नोट को जारी करने के साथ पुराने नोटों को लेकर भी फैसला लिया है। इसमें आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि पुराने नोट पहले की तरह ही चलेंगे। जहां पर नए नोटों के साथ पुराने नोटों का संचालन पहले की तरह चलेगा।
सूत्रों के अनुसार आरबीआई धीरे- धीरे पुराने नोटों को आरबीआई वापस ले लेगी और उसके बाद नए नोट ही चलेंगे।लेकिन इससे लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि फिलहाल आरबीआई ने पुराने नोटों को पहले की तरह ही चलाने का निर्माण लिया है।