Movie prime

DA Hike :राजस्थान में 12 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स सैलरी में बंफर उछाल, सीएम भजनलाल ने बढ़ाया महंगाई भत्ता

 
DA Hike :राजस्थान में 12 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स सैलरी में बंफर उछाल, सीएम भजनलाल ने बढ़ाया महंगाई भत्ता

Rajasthan DA Hike : राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी ही अच्छी खबर आ रही है। बता दे की केंद्र के बाद अब राजस्थान सरकार ने भी अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने का निर्णय किया है।

राजस्थान सरकार ने सातवें वेतनमान के तहत राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की वृद्धि को स्वीकृति प्रदान की है। जिसके बाद उनकी सैलरी में बंफर उछाल आने वाला है। Rajasthan DA Hike

सीएम भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर बताया कि नव वर्ष विक्रम संवत (2082) एवं नवीन वित्तीय वर्ष 2025-26 के विशेष उपलक्ष्य पर हमारी सरकार ने सातवें वेतनमान के तहत राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दी है।

राजस्थान सरकार के इस निर्णय के फलस्वरूप राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को गत एक जनवरी से 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत देय होगी। यह निर्णय लगभग आठ लाख कर्मचारियों एवं 4.40 लाख पेंशनर्स को लाभान्वित करेगा।

2 माह का DA कर्मचारियों के जीपीएफ खाते में जमा किया जाएगा। अप्रैल से बढ़े हुए डीए का नकद भुगतान होगा।

Rajasthan DA Hike सीएम भजनलाल ने कहा कि हमारी सरकार राज्य के समस्त कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के कल्याण एवं उनके जीवन स्तर में सतत सुधार के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

जनवरी और जुलाई में बढ़ता है DA

Rajasthan DA Hike सरकारी कर्मचारियों का डीए साल में दो बार बढ़ाया जाता है। जनवरी और जुलाई के आधार पर डीए बढ़ाया जाता है। सरकार डीए की घोषणा मार्च और अक्टूबर में करती है। इसमें बकाया राशि जीपीएफ में जमा हो जाती है। अगले महीने से डीए की बढ़ी राशि सैलरी में जमा होती है।