Cement Sariya Price: बीकानेर से कोलकाता तक बढ़े सीमेंट-सरिया के दाम, मकान बनाना हुआ महंगा

Cement Sariya Rate increase: देश में लगातार हो रही सीमेंट और सरिया के दामों में बढ़ोतरी के चलते अब मकान बनाना और भी महंगा हो गया है। अपना खुद का घर बनाने का सपना देख रहे लोगों को अब मकान बनाने में पहले से अधिक पैसा खर्च करना पड़ेगा। क्योंकि वर्तमान में राजस्थान प्रदेश के बीकानेर से लेकर पश्चिम बंगाल के कोलकाता तक सीमेंट और सरिया के दामों में बढ़ोतरी हुई है।
बीकानेर में वर्तमान में सीमेंट के दाम 380 रुपए प्रति बैग तक पहुंच गए हैं। हालांकि कुछ हल्की क्वालिटी के सीमेंट के बैग कम दाम में भी मिल रहे हैं। नोवाक दुर्गागार्ड सीमेंट का 50 किलोग्राम का बैग वर्तमान में बीकानेर में 380 रुपए का मिल रहा है।
पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में भी सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। कोलकाता में सीमेंट के दामों में हुई बढ़ोतरी के कारण अब आमजन का खुद का घर बनाने का सपना और भी महंगा हो गया है। कोलकाता में सीमेंट के प्रति बैक 350 से 450 रुपए तक चुकाने पड़ रहे हैं।
देश में सरिया के दामों में भी हुई बढ़ोतरी
सीमेंट के अलावा देश में सरिया के दामों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। कोलकाता में वर्तमान में सरिया 65 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है। जानकारी के अनुसार कोलकाता में टीएमटी का 16 मिमी का सरिया 65 रुपए प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है। इसके अलावा 12 मिमी टीएमटी सरिया की कीमत 46 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।
वहीं बीकानेर की बात करें तो बीकानेर में टीएमटी के 10 मिमी मोंगिया स्टील टीएमटी बार की कीमत 75 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। इसके अलावा 8 मिमी जेएसडब्ल्यू टीएमटी बार की कीमत 50 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। बीकानेर में कामधेनू टीएमटी सरिया की कीमत 46 हजार रुपये प्रति टन हो गई।
भारत में सरिया के दाम बढ़ने के पीछे विदेश नीतियां है जिम्मेवार
देश में लगातार बढ़ रही सरिया की कीमतों के पीछे विदेश नीतियों को जिम्मेदार बताया जा रहा है। अमेरिकी गवर्नमेंट द्वारा टैरिफ वार शुरू करने के बाद भारत सरकार ने भी लोहे के आयात पर सेफगार्ड ड्यूटी बढ़ाने का फैसला लिया है। जिसके चलते देश में लोहे के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली है।
विदेश नीति में मची उथल-पुथल के चलते बीकानेर और कोलकाता सहित एमपी के इंदौर शहर में भी सरिया के भाव में बढ़ोतरी देखने को मिली है। इंदौर शहर में वर्तमान में सरिया के भाव 53 हजार रुपये प्रति टन तक पहुंच गए हैं। सरिया का कारोबार करने वाले कारोबाियों के अनुसार सरिया की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए अब लोगों ने अपना नया मकान बनाने का फैसला भी बदल लिया है। लोहे के कारोबारियों के अनुसार आने वाले दिनों में सरिया की कीमतों में और भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।