Bikaner:-चाइनीज़ मांझे से युवक के चेहरे में लगे 25 टांके,इन जानलेवा हादसों में लालची दुकानदारों के साथ ये पतंगबाज भी है दोषी:-देखे खास रिपोर्ट

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर,
नगर स्थापना दिवस पर पतंगे उड़ाने की परंपरा कुछ लोगों की वजह से बन रही है जानलेवा, अपनी जान की परवाह खुद करे औऱ आगामी एक महीने तक घर से निकले तो सतर्क रहें औऱ सुरक्षा के उचित उपाय करें। पढ़े ये खास रिपोर्ट औऱ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।
बीकानेर शहर का जल्द ही स्थापना दिवस आने वाला है। जिसकी खुसी में शहरवासी पतंगबाजी का जमकर लुत्फ उठाते हैं। होली के बाद से ही पतंगबाजी परवान पर चढ़ जाती है। लोग हर दिन शाम को छतों पर पतंगे उड़ाते दिख जाते है, इस दौरान शहर के बाजारों में पतंगों की दुकानें भी सज जाती है जहा से लोग पतंगे और मांझे की जमकर खरीदारी करते है। लेकिन स्थापना दिवस की ये खुसी लोगो के लिए और पशु पक्षियों के लिए जानलेवा बन जाती है।
वजह है चाइनीज मांझा जो रोक के बावजूद भी मिल रहा है। जिसकी वजह से हर साल अनेक राहगीर घायल होकर अस्पताल पहुच रहे है।
इन हादसों के सबसे बड़े अपराधी ये लोग हो सकते है।
इसके सबसे बड़े अपराधी वो लालची दुकानदार है जो इसको प्रतिबंध के बाद भी अपने मुनाफे के लिए चोरी छिपे बेच रहे है। और उनको पता है कि ये मांझा कितना जानलेवा है।
साथ ही उनसे भी बड़े अपराधी वो लोग है जो इसके घातक परिणाम को जानते हुए भी इसको खरीदकर पतंगे उड़ा रहे है, जिनकी वजह से हर साल कई लोगो की जान जाते जाते बचती है। हालांकि जान तो भगवान की दया से बच जाती है लेकिन घाव इतने गहरे होते है जिनके दाग जीवन भर दिखाई देते है,
प्रसाशन का ढीला रवैया के चलते दुकानदार बेच रहे है चोरी छिपे ये घातक मांझा जिसकी वजह से हो रहे है हादसे, प्रसाशन बस त्यौहार पर कुछ दुकानदारों पर कार्यवाही कर खाना पूर्ति कर देते है।
चाइनीज मांझे बना आफत,कटा युवक का चेहरा
शहर में चाइनीज़ मांझा बन रहा है जानलेवा, ताजा घटना में रानीसर बास निवासी एवं पीएचसी सुरणाना में कार्यरत लैब असिस्टेंट इंसाफ़ अली गंभीर रूप से घायल हो गए। बीती शाम वह मांझे की चपेट में आ गए, जिससे उनके चेहरे पर गहरी चोटें आईं। स्थानीय राहगीरों ने उन्हें तुरंत ट्रॉमा सेंटर, पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। जहाँ दोनों आंखों पर 25 टाँके लगे हैं।
चाइनीज़ मांझे से इस तरह की कई घटनाएं अनवरत जारी है, इसके बावजूद इसकी बिक्री बेरोकटोक हो रही है प्रशासन द्वारा प्रतिबंध के बावजूद भी बाजारों में खुलेआम चाइनीज़ मांझा बेचा जा रहा है, जिससे लोगों की जान पर खतरा मंडरा रहा है। प्रशासन अभी से नही चेता और इस पर सख्त कार्रवाई नही करेगे तो इस तरह की घटनाओं को रोक पाना मुमकिन नही है। प्रसाशन के साथ साथ उन दुकानदारों को भी इस पीड़ा को समझना चाहिए कि वो चंद रुपयों के लालच के लिए किसी की जान लेने के भागीदार ना बने और इसकी बिक्री बंद करे।
साथ ही उन लोगो को भी समझना होगा जो इस मांझे को खरीद कर पतंगे उड़ा रहे है, क्यों की कही ना कही इन हादसों के जिम्मेदार प्रसाशन से ज्यादा ये दोनों लोग है।
आज आप भी द बीकानेर न्यूज़ के साथ संकल्प ले कि हम इस घातक जानलेवा मांझे से पतंग नही उड़ायेंगे और कोई दुकानदार बेच रहा है तो उसकी शिकायत करेगे और कोई इस मांझे से पतंग उड़ाता दिख रहा है तो उसको मना करेगे ।
खबर अच्छी लगे तो सभी को शेयर जरूर करे