Metro Corridor: इस शहर को गांव से जोड़ने के लिए बनेंगे सात नए मेट्रो कारिडोर, सरकार करेगी करोड़ों रुपए खर्च

Metro Corridor: गांवों से शहरों की तरफ बढ़ते पलायन और भविष्य की जरूरतों के मद्देनजर कानपुर को 2041 तक सात नए मेट्रो रूटों की जरूरत है। इन प्रस्तावित रूटों की लंबाई करीब 75 किलोमीटर होगी। अगर इस रिपोर्ट के आधार पर ही मेट्रो रूट तैयार हुए तो कानपुर मेट्रो का विस्तार भविष्य में उन्नाव तक भी होगा। प्रस्तावों में फिलहाल निर्माणाधीन पहले और दूसरे कॉरिडोर को आपस में जोड़ने की भी योजना है।
2027 तक दो रूट तैयार होंगे कानपुर मेट्रो के पहले कॉरिडोर की लंबाई 23.8 किलोमीटर है। आईआईटी से मोतीझील तक फिलहाल 9 स्टेशन चल रहे हैं। 5 स्टेशन जल्द शुरू होंगे। यूपी मेट्रो प्रबंधन का दावा है कि पूरा रूट दिवाली तक चालू कर दिया जाएगा।
सीएसए यूनिवर्सिटी से वर्रा-8 के बीच 8.4 किलोमीटर लंबे रूट का काम 2027 तक पूरा होने की संभावना है। दूसरे रूट पर एक अतिरिक्त टनल वोरिंग मशीन लगाई जा रही है।
प्रदेश सरकार करे पहल प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि लखनऊ, कानपुर और आगरा में भविष्य में मेट्रो की जरूरतों पर शासन में प्रजेंटेशन हो चुका है। प्रॉजेक्ट की डीपीआर बनने के पहले मोबिलिटी प्लान (सीएमपी) और ऑल्टरनेटिव एनालिसिस रिपोर्ट की भी जरूरत होती है।
इसके बाद तीसरे चरण में डिटेल्ड प्रॉजेक्ट रिपोर्ट का नंबर आता है। शासन ने इस विषय पर अब तक आगे बढ़ने का कोई संकेत नहीं दिया है। सरकार से हरी झंडी मिले तो ही सीएमपी बनाने का काम शुरू हो पाएगा।