National Highway : राजस्थान में इस हाईवे पर खर्च होंगें 199.77 करोड़ रूपए, टेंडर प्रक्रिया हुई पूरी, इन जिलों को मिलेगा लाभ

National Highway : राजस्थान में वाहन चालकों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की एनएचएआई की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग -148 डी पर 199.77 करोड़ से काम करवा जाएगा.
240 किलोमीटर का सफर होगा आसान
यह नेशनल हाईवे करीब 240 किलोमीटर लंबा है. इसमें भीलवाड़ा के गुलाबपुरा से बूंदी जिले के हिंडोली व नैनवां होते हुए टोंक जिले के उनियारा खंड के लिए यह राशि स्वीकृत हुई है. National Highway
टेंडर प्रक्रिया हुई पूरी
मिली जानकारी के अनुसार बता दे की इसकी टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो गई है. यह नेशनल हाईवे 2 लेन और पेव्ड शोल्डर बना हुआ है. पूरे 240 किलोमीटर पर डामरीकरण होगा. इसमें भी आने वाले स्ट्रक्चर यानी ब्रिज और फ्लाईओवर पर कई काम होंगे. जिससे वाहन चालकों को काफी राहत मिलने वाली है।
इसी के साथ यहां पर विद्युत पोल लगाकर लाइटिंग की जाएगी, ताकि रात में वाहनों को समस्या नहीं हो. रोड मार्किंग और साइनेज के काम भी होंगे.National Highway