Movie prime

राजस्थान में एनएच 52 पर इन 7 जगहों पर हटेंगे ब्लैक स्पॉट, NHAI खर्च करेगा 70 करोड़

 
राजस्थान में एनएच 52 पर इन 7 जगहों पर हटेंगे ब्लैक स्पॉट, NHAI खर्च करेगा 70 करोड़

National Highway 52 Update: राजस्थान में वाहन चालकों के साथ साथ आमजन के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की एनएच 52 पर इन 7 जगहों पर हटेंगे ब्लैक स्पॉट हटाने का काम करने जा रही है।

एनएच 52 पर इन जगहों से हटेंगें ब्लेक स्पॉट

अधिक जानकारी के लिए बता दे की नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एनएच 52 पर हिंडोली से लेकर कोटा सात जगह पर ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए थे. इन्हें हटाने का काम भी करोड़ों रुपए से होना है. National Highway

इसमें बड़ा नयागांव में अंडर पास और सर्विस रोड बनवाया जाएगा. इसी तरह कालीघाटी, अकतासा व बरूंधन तिराहा पर नेशनल हाईवे पर सुधार कार्य होंगे.

70 करोड़ से ज्यादा की राशि स्वीकृत

अधिक जानकारी के लिए बता दे की सिलोर जंक्शन से बूंदी जंक्शन तक सर्विस रोड का निर्माण करवाया जाएगा. तालेड़ा बाईपास पर अंडरपास और सर्विस रोड का निर्माण होगा. इन सबके लिए करीब 70 करोड़ से ज्यादा की राशि स्वीकृत या जारी की जा चुकी है. इनके लिए टेंडर प्रक्रिया की जा रही है.National Highway