Movie prime

कौन हैं राजस्थान की बहू IPS Kamya Mishra? शादी के 3 साल बाद ही छोड़ी IPS की नौकरी, सामने आई इस्तीफे की वजह

 
कौन हैं राजस्थान की बहू IPS Kamya Mishra? शादी के 3 साल बाद ही छोड़ी IPS की नौकरी, सामने आई इस्तीफे की वजह

IPS Kamya Mishra Resignation : बता दे की ‘सिंघम’ के नाम से मशहूर अधिकारी काम्या मिश्रा इन दिनों खूब सुर्खियों में बनी हुइ हैं। इसके वजह वजह है उनका अपने पद से इस्तीफा, बता दे की एक तरफ लोग जहाँ इस एग्जाम को पार करने के लिए दिन रात मेहनत करते है वहीँ इस अधिकारी का इस्तीफा सब जगह चर्चा का विषय बना हुआ है। महज 28 साल की उम्र में काम्या ने वह नौकरी छोड़ दी, जो लाखों युवाओं का सपना होती है।

22 साल की उम्र में सिविल सर्विसेज पास

अधिक जानकारी के लिए बता दे की ओडिशा के मयूरभंज जिले की रहने वाली इस युवा अधिकारी ने 22 साल की उम्र में सिविल सर्विसेज पास कर आईपीएस बनने का गौरव हासिल किया था, लेकिन पिछले साल अगस्त में पारिवारिक कारणों से इस्तीफा देने के बाद अब उनका फैसला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वीकार कर लिया है।IPS Kamya Mishra Resignation

आखिर क्या वजह रही कि काम्या ने यह बड़ा कदम उठाया, यह सवाल हर किसी के मन में धधक रहा है। आइए जानते हैं पूरी कहानी-
आईपीएस के पद इस्तीफा देने के बाद देशभर में चर्चा में आई काम्या मिश्रा राजस्थान के करौली जिले के हिण्डौन सिटी की बहू हैं।

IPS Kamya Mishra Resignation उनका विवाह वर्ष 2021 में शहर की कृष्णा कॉलोनी निवासी अपने की बैच के आईपीएस अवधेश सरोज दीक्षित के साथ हुआ था। सार्वजनिक निर्माण विभाग के स्थानीय कार्यालय से वरिष्ठ सहायक से सेवानिवृत बसंत दीक्षित ने बताया कि उनके पुत्र अवधेश की कक्षा 12 तक शिक्षा हिण्डौन में हुई।

दिल्ली से की कोचिंग

इसके बाद अवधेश ने जेईई परीक्षा के माध्यम से वर्ष 2015 में आईआईटी मुम्बई से ऐयरोस्पेस में बीटैक की थी। डिग्री के बाद अवधेश ने जोधपुर की कोचिंग व नासिक के एक कोचिंग संस्थान में 7-8 माह तक जेईई के विद्यार्थियों को पढ़ाया। बाद में खुद यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली चले गए।

2021 में की थी शादी

वर्ष 2019 में दूसरे प्रयास में ही यूपीएससी क्रेक किया। उन्हें बिहार कैडर मिला। हैदराबाद में ट्रेनिंग के दौरान अधवेश की मुलाकात अपने बैच की हिमाचल प्रदेश कैडर की उडीसा निवासी आईपीएस काम्या मिश्रा से हुई। IPS Kamya Mishra Resignation सजातीय होने से दोनों के परिवारों के सहमति से वर्ष 2021 में उदयपुर में 5 दिवसीय समारोह में शादी हुई। इसके बाद काम्या को बिहार कैडर मिल गया।

आईपीएस काम्या मिश्रा

अवधेश के पिता ने बताया कि काम्या मिश्रा महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पैतृक शहर ओडिशा के मयूरभंज जिले के रायरंगपुर की है। वे पिता राजकुमार मिश्रा की इकलौती संतान हैं। पिता का माइनिंग व इस्पात का बड़ा कारोबार है। परिजनों के अनुसार कारोबार को देखते हुए काम्या ने शुरु में ही महज 5 साल एसपी रहने की बात कही थी।

आईपीएस काम्या मिश्रा

काम्या मिश्रा इस्तीफा देने से पहले बिहार के दरभंगा की ग्रामीण एसपी थी। वहीं, IPS अवधेश बिहार के गोपाल गंज में पदस्थापित है। अवधेश की मां सरोज देवी गृहिणी हैं तथा छोटा भाई अंकित दीक्षित जयपुर में बिजनेस करता है। अवधेश का ननिहाल हिण्डौन में झंडूकापुरा में हैं।IPS Kamya Mishra Resignation