Movie prime

सीकर पहुंचा उत्तराखंड में शहीद जवान की पार्थिव देह, 22KM लंबी तिरंगा यात्रा निकाली, अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब

 
सीकर पहुंचा उत्तराखंड में शहीद जवान की पार्थिव देह, 22KM लंबी तिरंगा यात्रा निकाली, अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब

Rajasthan News : राजस्थान के सीकर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ उत्तराखंड में शहीद हुए आईटीबीपी जवान रतनलाल गुर्जर का राजस्थान के सीकर जिले में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

सुबह जैसे ही शहीद जवान की पार्थिव देह उनके पृैतक गांव पहुंची तो कोहराम मच गया। जवान की पार्थिव देह देखकर मां और पत्नी का रो रो कर बुरा हाल हो गया। वहीं, दोनों मासूम बेटियों भी रो रो कर बुरा हाल था Rajasthan News

पेट्रोलिंग के दौरान हो गए थे शहीद

मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि अजीतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सांवलपुरा तवरान की ढाणी लोहिया निवासी एवं उत्तराखंड में आईटीबीपी में कमांडो के पद पर कार्यरत रतन लाल गुर्जर (35) जाजरदेवल पिथौरागढ़ उत्तराखंड में बर्फीली पहाड़ियों में पेट्रोलिंग के दौरान ऑक्सीजन लेवल कम होने से शहीद हो गए थे।

22 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली Rajasthan News

जवान की देर रात पार्थिव देह अजीतगढ़ पुलिस थाने पहुंचने के बाद आज 22 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई। Rajasthan News इसके बाद गांव के पास खेत में ही बड़े भाई के शहीद स्मारक के पास जवान का राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

गांव में मातम पसरा
लोहा की ढाणी में उनके घर में अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव देह को रखी गई। इस दौरान पत्नी और मां बेसुध हो गई। वहीं, परिवार के अन्य लोगों को भी रो-रोकर बुरा हाल था। जवान की शहादत से पूरे गांव में मातम पसरा रहा। गांव में चूल्हे तक नहीं चले। अंतिम दर्शन के बाद खेत पर ही जवान अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया।Rajasthan News