Movie prime

स्वर्णनगरी के सपूत स्वतंत्रता सेनानी शहीद सागर मल गोपा का आज बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की

 
स्वर्णनगरी के सपूत स्वतंत्रता सेनानी शहीद सागर मल गोपा का आज बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की

जैसलमेर खबर:-स्वर्णनगरी के सपूत स्वतंत्रता सेनानी शहीद सागर मल गोपा का आज बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की
जैसलमेर( कैलाश बिस्सा) स्वर्णनगरी के सपूत स्वतंत्रता सेनानी सागर मल गोपा की पुण्य तिथि (बलिदान दिवस )पर सागर मल गोपा को श्रद्धासुमन पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की स्वर्णनगरी वाशियो द्वारा

ज्ञातव्य है निरंकुश तानाशाहीशाही के चलते सागर मल गोपा ने आवाज उठाई और पिता अखेराज गोपा जो स्वयं राजदरबार के निकट थे यदि गोपा चाहते तो राजदरबार का आनद ले लेते

किंतु उस समय के तानाशाही शासकों के खिलाफ अनेकों पुस्तकों का सृजन किया

गुंडाराज पोपो बाई की पोल रघुनाथ आदि पुस्तकों का प्रकाशन किया उस समय के शासकों को यह बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्हें घोर यातनाओं से निकलना पड़ा अंत में आज ही के दिन 3 अप्रैल 1946 को क्रूर निर्दयी के हाथों मिट्टी का तेल छिड़कर देश के लिए प्राण त्याग दिए

सर्वप्रथम साहित्यकार लेखक स्वर्गीय श्री लक्ष्मीनारायण रंगा बीकानेर को पाठयपुस्तक ने स्वतंत्रता सेनानी के संदर्भ में स्वर्गीय श्री रंगा ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12 की पुस्तक में स्वतंत्रता सेनानी सागर मल गोपा का आलेख लिखा जो आज भी वर्णित है

भारत सरकार ने स्वतंत्रता सेनानी शहिद सागर मल गोपा के नाम डाक टिकट भी जारी किया गया