breaking newsजुर्मबीकानेर

युवती का फोटो एडिट कर किया सोशल मीडिया पर वाइरल,मामला दर्ज

फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में एक युवती ने पांचू थाने में मामला दर्ज करवाया है। थानाधिकारी मनोज यादव ने बताया कि युवती ने थाने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कुछ दिन पहले वह नागौर में एक धार्मिक कार्यक्रम में गई थी। आरोप है कि उसे बदनाम व ब्लैकमेल करने के दुराशय से श्याम कड़वासरा व मेघाराम जाजड़ा ने मिलकर षडय़ंत्र रचकर उसके व. गुरुजी के हवन व सत्संग में बैठे फोटो खींच लिए और फोटो को एडिट कर सोशल मीडिया पर गलत – टिप्पणियों सहित वायरल करना शुरू कर दिया। उसके परिजनों, रिश्तेदारों व जानकार लोगों को जानकारी होने पर आरोपियों को उलाहना दिया तो उन्होंने कहा कि गलती हो गई है। आगे ऐसा नहीं करेंगे। इसके बावजूद अब और एडिट फोटो व टिप्पणी वायरल कर. बदनाम करने के लिए आपराधिक कृत्य किया जा रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और अनुसंधान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button