breaking newsबीकानेरराजस्थानहादसा

बीकानेर से जयपुर जा रही बस को सेरुणा थाना क्षेत्र में डम्फर ने मारी टक्कर, एक की मौत दो घायल

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, बीकानेर में हुआ भीषण सड़क हादसा जिसमे एक व्यक्ति की हुई मौत।

मिली जानकारी के अनुसार कल देर रात सेरुणा थाना क्षेत्र में बीकानेर से जयपुर की ओर जा रही एक ट्यूरिस्ट बस की टक्कर डम्फर से हो गई। जिसमें एक
साठ साल के वृद्ध की मौत हो गई,
दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए,
जिन्हें पीबीएम अस्पताल रैफर किया
गया है ,ये तीनों ट्यूरिस्ट बस में सवार
थे।

डम्फर ने इतनी जोर से टक्कर मारी कि ट्यूरिस्ट बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह पिचक गया। आगे लगे कांच टूटकर
सवारियों पर जा घुसे। घटना के बाद तीन जनों को पीबीएम अस्पताल रैफर किया गया था, जहां बुधवार सुबह जयपुर निवासी 60 वर्षीय लोकेश खुराना ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।


बीकानेर से जा रही ट्यूरिस्ट बस पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने मुड़ी और श्रीडूंगरगढ़
की ओर से आरहा एक डंफर बस से
टकरा गई। शेरुणा थाना एसएचओ
पवन शर्मा पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी थी। दुर्घटना स्थल पर बड़ी संख्या में
वाहन एकत्र हो गए। हाइवे टोल टीम ने वाहनों को हटा कर रास्ता खुलवाया

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!