बीकानेर में शहीद मेजर जेम्स थॉम्स की मूर्ति लगाने में आई नई अड़चन, विधायक व्यास औऱ जैन समाज ने चिंहित पार्क का किया अवलोकन

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, बीकानेर के लाल शहीद मेजर जेम्स थॉम्स की मूर्ति लगाने के लिए चले लंबे संघर्ष के बाद अभी कुछ दिनों पहले ही जिला प्रसाशन ने चर्च के सामने एक पार्क में जगह चिन्हित की और वहां पर शहीद की मूर्ति लगवाने के लिए कहा। लेकिन अब करना पड़ सकता है कुछ दिन और इंतजार।
आज उस मामले को लेकर जैन समाज के लोग उस पार्क में एकत्रित हुए और उन्होंने ने बताया की ये पार्क भगवान महावीर पार्क नाम से है और ये बीकानेर जिले में एक मात्र पार्क है जो उनके नाम से है,
जैन समाज के प्रबुद्धजनों ने बताया, यह पार्क 50 साल पहले महावीर पार्क के नाम से आवंटित हो रखा है,जैन समाज का स्तम्भ भी पार्क में लगा हुआ है,और कहा की यह पार्क महावीर पार्क है और हम प्रसाशन से निवेदन करते है की शहीद मेजर जेम्स थॉम्स के लिए कोई अन्य स्थान या पार्क प्रशासन आवंटित करे। हम सब उनकी शहादत को सलाम करते है और उनके लिए हमारे दिलों में स्नेह है।
विधायक व्यास भी रहे मौजूद।
बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास भी पहुंचे मौके पर कहा, मामले का मुझे ज्ञात नहीं था, मैने पार्क में 1975 का शिलालेख भी देखा है, यह पार्क महावीर पार्क के नाम से अलॉट है, शायद जिला प्रसाशन को किसी ने इसके बारे में जानकारी नही दी है,हम प्रयास करेंगे मेजर जेम्स थॉमस की मूर्ति लगवाने के लिए भी और हम भगवान माहावीर और शहीद मेजर जेम्स को विवाद में नही डालेंगे। हम दोनों का सम्मान करते हैं और मुझे ये विस्वाश है जिला प्रशासन सहयोग करेगा।
अब देखना है कि इस मामले में जिला प्रशासन क्या निर्णय लेता है साथ ही जैन समाज और शहीद मेजर जेम्स की मूर्ति लगवाने के लिए कई सालों से जो संघर्ष कर रहे थे उनका क्या निर्णय रहता है।
हालांकि ये विषय विवाद का नही है क्यो की देश के लिए दोनो सम्माननीय पूजनीय है।